खेल से शारीरिक व मानसिक विकास
Advertisement
विसर्जन रूट बदला तो किया हंगामा
खेल से शारीरिक व मानसिक विकास भागलपुर : बिहार कृषि विवि सबौर में तीन दिनों तक चलनेवाली छठे अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार से हुई. तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, अधिष्ठाता कृषि डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य पूर्णिया डॉ केएसी आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. छात्रों ने मार्च […]
भागलपुर : बिहार कृषि विवि सबौर में तीन दिनों तक चलनेवाली छठे अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता की शुरुआत सोमवार से हुई. तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे, अधिष्ठाता कृषि डॉ अरुण कुमार, प्राचार्य पूर्णिया डॉ केएसी आदि ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. छात्रों ने मार्च पास्ट किया. कोच मिथिलेश ने प्रतियोगिता में भाग लेने आये खिलाड़ियों को शपथ दिलायी. प्रतियोगिता में 21 स्पर्द्धा के खेल होंगे.
इस मौके पर कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि खेलकूद का छात्र जीवन में बहुत अहम भूमिका रहती है. खेल से छात्रों का मानसिक व शारीरिक रूप से विकास होता है. खेल के माध्यम से खिलाड़ियों के बीच प्रेम व भाईचारा का संदेश देता है. एक-दूसरे के संस्कृति को जानते हैं. इस अवसर पर सभी विभागों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, संकाय के सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे. पहले दिन दौड़, लंबी कूद, भाला फेंक प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता में नूरसराय, पटना, किशनगंज, सबौर, पूर्णिया, अगावानपुर, डूमगांव महाविद्यालयों से भाग लेने टीम आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement