सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज में सोमवार को देर रात तक प्रतिमा विसर्जन होता रहा. अकबरनगर थाना क्षेत्र में पहली बार विसर्जन जुलूस में हुड़दंग मचाने वालों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. थाना पुलिस ने आठ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. सुरक्षा व्यवस्था में दो दर्जन से अधिक बीएमपी सहित जिला पुलिस बल व महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ईं चिचरौन स्थित गंगा घाट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया.
दंडाधिकारी सीओ श्रीधर पांडेय, इंस्पेक्टर ललन शर्मा, थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे. वहीं पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया. कई प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजा कर डीजे के साथ जुलूस निकाला गया. अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर, हरियो, बसंतपुर, खेरैहिया, मोतीचक, पैन, ईं चिचरौन, फुलवड़िया, रसीदपुर आदि जगहों पर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन देर रात तक शांतिपूर्ण तरीके से हो गया.
श्रीरामपुर गांव से विसर्जन के लिए भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाये जाने से युवा खासे नाराज थे. डीजे लेकर जा रहे लोगों को पुलिस ने थाना के समीप रोक कर वापस कर दिया. गंगा घाट तक प्रतिमा को ही लेकर जाने की अनुमति दी गयी. शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के शाहकुंड, सजौर, रतनगंज, पचरूखी, हरपुर, माणिकपुर, बेलथू में मां की प्रतिमा का विसर्जन कर छात्रों ने नम आंखों से विदाई दी. डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरके. शाहकुंड के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, सबौर थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे.