12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नम आंखों से दी मां शारदे को विदाई

सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज में सोमवार को देर रात तक प्रतिमा विसर्जन होता रहा. अकबरनगर थाना क्षेत्र में पहली बार विसर्जन जुलूस में हुड़दंग मचाने वालों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. थाना पुलिस ने आठ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. सुरक्षा व्यवस्था में दो दर्जन से अधिक बीएमपी सहित जिला […]

सुलतानगंज/अकबरनगर : सुलतानगंज में सोमवार को देर रात तक प्रतिमा विसर्जन होता रहा. अकबरनगर थाना क्षेत्र में पहली बार विसर्जन जुलूस में हुड़दंग मचाने वालों पर निगरानी रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. थाना पुलिस ने आठ स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये थे. सुरक्षा व्यवस्था में दो दर्जन से अधिक बीएमपी सहित जिला पुलिस बल व महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. ईं चिचरौन स्थित गंगा घाट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया.

दंडाधिकारी सीओ श्रीधर पांडेय, इंस्पेक्टर ललन शर्मा, थानाध्यक्ष श्यामल किशोर साह पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे थे. वहीं पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा तट पर प्रतिमा विसर्जन किया गया. कई प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजा कर डीजे के साथ जुलूस निकाला गया. अकबरनगर थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर, हरियो, बसंतपुर, खेरैहिया, मोतीचक, पैन, ईं चिचरौन, फुलवड़िया, रसीदपुर आदि जगहों पर स्थापित प्रतिमा का विसर्जन देर रात तक शांतिपूर्ण तरीके से हो गया.

श्रीरामपुर गांव से विसर्जन के लिए भव्य विशाल शोभा यात्रा निकाली गयी. डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाये जाने से युवा खासे नाराज थे. डीजे लेकर जा रहे लोगों को पुलिस ने थाना के समीप रोक कर वापस कर दिया. गंगा घाट तक प्रतिमा को ही लेकर जाने की अनुमति दी गयी. शाहकुंड. प्रखंड क्षेत्र के शाहकुंड, सजौर, रतनगंज, पचरूखी, हरपुर, माणिकपुर, बेलथू में मां की प्रतिमा का विसर्जन कर छात्रों ने नम आंखों से विदाई दी. डीजे की धुन पर युवा जमकर थिरके. शाहकुंड के थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, सबौर थानाध्यक्ष अमर कुमार पुलिस बल के साथ तैनात थे.

सन्हौला . प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों पर स्थापित विद्या दायिनी मां शारदे की प्रतिमा को शांतिपूर्वक सोमवार को भक्तों ने नम आंखों से विदाई दी. सभी जगहों पर विसर्जन जुलूस निकाली गई और अपने-अपने पास के तालाबों, नदियों में प्रतिमा का विसर्जन किया. पुलिस प्रशासन की विसर्जन जुलूस पर विशेष नजर रही.
आकर्षण का केंद्र बना पंडाल : प्रखंड के पोठिया गांव के महादलित टोला में छात्रों द्वारा कड़ी मेहनत से बनाया गया माता सरस्वती का पंडाल आकर्षण का केंद्र रहा. पूरा पंडाल थर्मोकॉल से बनाया गया है. गांव के युवक संजय कुमार राम की इस पंडाल निर्माण में मुख्य भूमिका रही है. पवन कुमार विरेंद्र कुमार, अनिल दास, विनोद दास, मुकेश कुमार, कपिलदेव सहित दर्जनों ग्रामीणों का भरपूर सहयोग रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें