कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव का वर्ष 2016-17 का 52 करोड़ 67 लाख, तीन सौ रुपये का बजट पारित हुआ. सोमवार को हुई नगर पंचायत की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बजट का प्रस्ताव पेश किया. प्रशासनिक व अन्य सभी दृष्टिकोण से संतुिलत बताते हुए जनहित में बजट को अनुमोदित करने […]
कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव का वर्ष 2016-17 का 52 करोड़ 67 लाख, तीन सौ रुपये का बजट पारित हुआ. सोमवार को हुई नगर पंचायत की बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने बजट का प्रस्ताव पेश किया. प्रशासनिक व अन्य सभी दृष्टिकोण से संतुिलत बताते हुए जनहित में बजट को अनुमोदित करने का आग्रह सदस्यों से किया गया. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ने बजट प्राक्कलन में दिये गये प्रावधानों व व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. पार्षद मो अख्तर आजाद, मीना देवी, रीना देवी, राजकुमार सरसहाय, आेम प्रकाश जायसवाल, आशा चौधरी, गीता राणा, ललिता देवी आदि ने बजट प्राक्कलन के संबंध में अपने-अपने विचार सदन के समक्ष रखे. संतोष व्यक्त करते हुए
इसके अनुमोदन का आग्रह किया.
कुल आय 52,67,17,300 रुपये व व्यय 52,21,46,000 का आकलन किया गया. इस प्रकार 76,91,807 (76 हजार 91 हजार 807) रुपये के लाभ का बजट है. बजट में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन, आवास, शौचालय, सड़क, पुलिया, सिवरेज, नाला, गंगा किनारे घाट निर्माण शेड के साथ बेंच निर्माण, लाइट, सामुदायिक भवन, वर्कशॉप भवन निर्माण की बात कही गयी है. प्रस्तावित कुल बजट का 25 प्रतिशत भाग शहरी गरीबों के लिए बुनियादी सुविधा मद में सुरक्षित रखा गया है. समस्त सदस्यों ने एकमत से प्रस्तावित बजट को अनुमोदित किया. अनुमोदित बजट को नगर विकास विभाग बिहार सरकार को भेजने का निर्णय लिया गया.