भागलपुर : भागलपुर के राजद सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल की हाल के दिनों में गंगापार से भागलपुर शहरी इलाकों में बढ़ी सक्रियता से भाजपा के बड़े नेताओं की भी एकाएक सक्रियता बढ़ गयी है. विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भागलपुर में भाजपा के बड़े नेताओं का आना-जाना कुछ महीने से बंद था. करीब तीन माह तक पार्टी नेता विहीन सा प्रतीत हो रही थी.
लेकिन नवगछिया, बिहपुर और गोपालपुर क्षेत्र में सक्रिय रहनेवाले सांसद बूलो मंडल की कहलगांव, पीरपैंती और भागलपुर के शहरी इलाकों में सांसद के भ्रमण से भाजपाइ भी सक्रिय हुए हैं. सांसद ने रेल बजट में एसी एक्सप्रेस के शामिल होनेे की बात कही और यह भी कहा कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने उन्हें आश्वासन भी दे दिया. इसके अलावे सड़क और बाइपास पर निर्माण में भी सांसद रुचि ले रहे हैं. उनकी इस सक्रियता ने भाजपा के नेताओं में बेचैनी बढ़ा दी.
तीन महीने बाद भाजपा के पूर्व सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने शहर में अपनी सक्रियता बढ़ा दी. वे शनिवार को दिल्ली से भागलपुर सिर्फ एक सरस्वती पूजन समारोह में शामिल होने आये थे. वहीं गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी भागलपुर में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. बिहपुर के पूर्व विधायक ई शैलेंद्र भी ने पूरे लोकसभा क्षेत्र में घूम-घूम कर पार्टी को मजबूत करने की बात कही है. वहीं सांसद बूलो मंडल कहते हैं कि लोकसभा क्षेत्र में वे कहीं भी घूम सकते हैं. उन्हें ही इस क्षेत्र के विकास के बारे में सोचना है.