भागलपुर : नगर निगम भागलपुर का 2016-17 का प्रस्तावित बजट बन कर तैयार हो गया है. सोमवार को होनेवाली सामान्य बोर्ड की बैठक में बजट पर सभी 51 पार्षदों के साथ चर्चा होगी. सभी पार्षदों को बजट की काॅपी भी निगम के द्वारा भेजी गयी है ताकि वे बजट पर निगम को सुझाव दे सके. नये बजट में निगम अपनी आय के स्रोत में मिनी टाउन हॉल का निर्माण और अपनी खाली जमीन पर दुकान का निर्माण कर उससे आय के स्रोत को बढ़ायेगा.
शहर के सौंदर्यीकरण और जाम पर भी बजट में विशेष फोकस किया गया है. होल्डिंग टैक्स में वसूली का लक्ष्य शत प्रतिशत रखा गया है. अभी तक टैक्स में मात्र एक तिहाई लोग ही टैक्स जमा करते हैं. होल्डिंग टैक्स धारकों की संख्या 72 हजार के लगभग है. इसमें से दो तिहाई लोग टैक्स जमा नहीं करते हैं. इसी टैक्स की वसूली सख्ती के साथ की जायेगी. पिछले बजट में भी निगम को 29 लाख रुपये की बचत दिखायी गयी थी.