17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोरिंग नहीं चलनेे पर किया हंगामा

भागलपुर : वार्ड 50 के मानिकपुर मोहल्ले में बोरिंग से पानी नहीं निकलने और बार-बार मोटर जल जाने से आजिज मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को हंगामा किया. लोगों ने पैन इंडिया एजेंसी और नगर निगम के खिलाफ नारे लगाये. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को उस समय राहत हुई जब शुक्रवार को […]

भागलपुर : वार्ड 50 के मानिकपुर मोहल्ले में बोरिंग से पानी नहीं निकलने और बार-बार मोटर जल जाने से आजिज मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को हंगामा किया. लोगों ने पैन इंडिया एजेंसी और नगर निगम के खिलाफ नारे लगाये. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को उस समय राहत हुई जब शुक्रवार को एजेंसी के लोगों ने 10 एचपी का मोटर लगाया. सुबह 15 मिनट भी मोटर नहीं चला और मोटर जल गया. इसको लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

वार्ड पार्षद नील कमल ने कहा कि मोटर जलने और उसे ठीक करने की सूचना पर जब एजेेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा को फोन किया तो उनका व्यवहार रूखा रहा. मोटर जलने के बाद एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और 20 एचपी का मोटर लगाने की बात कही. देर रात तक मोटर लगने की संभावना है.

हर समय बोरिंग में आ जाता है बालू. पैन इंडिया की पीआरओ रानी चौबे ने बताया कि दो माह पहले निगम ने यह बोरिंग एजेंसी को हैंड ओवर किया था. 15 दिन के बाद पानी निकलना बंद हो गया. फिर लोगों के कहने पर 20 एचपी का मोटर लगाया गया, जिससे बालू निकलने लगा और मोटर जल गया. बोरिंग से बराबर बालू निकलता है. फिर से 20 एचपी का मोटर लगाया जा रहा है. देेर रात तक मोटर लगने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें