भागलपुर : वार्ड 50 के मानिकपुर मोहल्ले में बोरिंग से पानी नहीं निकलने और बार-बार मोटर जल जाने से आजिज मोहल्ले के लोगों ने शनिवार को हंगामा किया. लोगों ने पैन इंडिया एजेंसी और नगर निगम के खिलाफ नारे लगाये. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को उस समय राहत हुई जब शुक्रवार को एजेंसी के लोगों ने 10 एचपी का मोटर लगाया. सुबह 15 मिनट भी मोटर नहीं चला और मोटर जल गया. इसको लेकर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.
वार्ड पार्षद नील कमल ने कहा कि मोटर जलने और उसे ठीक करने की सूचना पर जब एजेेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप झा को फोन किया तो उनका व्यवहार रूखा रहा. मोटर जलने के बाद एजेंसी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और 20 एचपी का मोटर लगाने की बात कही. देर रात तक मोटर लगने की संभावना है.