भागलपुर : वसंत पंचमी पर जिले के कॉलेज, शिक्षण संस्थान व छात्रावासों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर शनिवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. विद्यार्थी पूजा-अर्चना में लील थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएम कॉलेज में छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये.
Advertisement
धूमधाम से हुई मां सरस्वती की पूजा
भागलपुर : वसंत पंचमी पर जिले के कॉलेज, शिक्षण संस्थान व छात्रावासों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर शनिवार को धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी. विद्यार्थी पूजा-अर्चना में लील थे. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसएम कॉलेज में छात्राओं ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये. कॉलेजों व छात्रावासों में हुई पूजा टीएनबी […]
कॉलेजों व छात्रावासों में हुई पूजा
टीएनबी पश्चिमी छात्रावास, टीएनबी महिला छात्रावास व टीएनबी यूजीसी छात्रावास में मां सरस्वती की पूजा धूमधाम से हुई. टीएनबी कॉलेज पश्चिमी छात्रावास पूजन समारोह में कुलपति डॉ रमा शंकर दुबे, पिछड़ा आयोग अध्यक्ष डॉ रतन मंडल, प्रोक्टर डॉ विलक्षण रविदास, कॉलेज प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा व डॉ योगेंद्र ने शिरकत की. मौके पर शफात आलम, सुब्रत झा, मिथुन कुमार, प्रिंस कुमार, कृष्णा कुमार, पंकज कुमार, सोनू कुमार, मणिकांत कुमार ने पूजन समारोह में अहम भूमिका निभायी. टीएनबी महिला छात्रावास में छात्राओं द्वारा भव्य सजावट की गयी थी.
रंगोली आकर्षण का केंद्र बना रहा. यूजीसी टीएनबी कॉलेज छात्रावास, पीजी पुरुष व महिला छात्रावास में भी धूमधाम से पूजा- अर्चना की गयी. एसएम कॉलेज में भी छात्राओं ने धूमधाम से पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद हॉस्टल की छात्राओं ने पंडाल में जम कर नृत्य किया. खिरनी घाट स्थित डायट परिसर में ओबीसी विद्यालय की छात्राओं और डायट की छात्र-छात्राओं ने भी मां सरस्वती की पूजा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement