वर दे वीणा वादिनी वर दे…
भागलपुर : बसंत पंचमी पर शनिवार को जिले में अधिकतर स्थानों परविद्या दायिनी मां सरस्वती की पूजा की धूम रही. विद्यार्थियों में पूजा-अर्चना को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था. स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान व सामाजिक संस्था हर जगह मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम, कहीं मेला, कहीं भंडारा तो कहीं भव्य सजावट की गयी थी. पूरा भागलपुर मां सरस्वती की आस्था में डूबा रहा.
विद्यार्थियों ने मां को समर्पित किये नये पुस्तक व शिक्षण सामग्री .पूजन के दौरान विभिन्न स्थानों पर विद्यार्थियों ने अपनी नयी पुस्तक व शिक्षण सामग्री को मां की चरणों में समर्पित किया, ताकि बाद में विद्या अर्जन में अधिक से अधिक मां का आशीर्वाद मिले.
सिकंदरपुर पानी टंकी में लगा मेला
सिकंदरपुर पानी टंकी परिसर में यूथ क्लब की ओर से भव्य मेला लगाया गया. क्लब की ओर से श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया था. रात्रि में अंगिका में भजन हुआ, इसमें नरेश मंडल, महेश मंडल, टेनिया मंडल, रघु यादव ने मां का भजन अंगिका में गाया. कार्यक्रम का संचालन क्लब के संरक्षक सह पार्षद सदानंद मोदी ने किया. मौके पर गुलशन कुमार, सिंटू, दिलीप मोदी, अभिनंदन आदि उपस्थित थे.
सुर लहरियों के बीच हुई मां की पूजा
शारदा संगीत सदन में निदेशक पंडित शंकर मिश्र नाहर व प्राचार्य शर्मिला नाहर के संचालन में पूजा-अर्चना हुई. इस दौरान शास्त्रीय संगीत में पंडित नाहर ने राग वसंत व बहार की प्रस्तुति दी. मोहित नाहर ने तबले पर संगत किया. गौतम आनंद, प्रशांत कुमार, राम कुमार, बादल राज, विष्णु कुमार, आयुष, गौरव, अपराजिता, कनिष्का, कशिश, अनुपमा, ममता, नंदनी, किशलय, पुतुल ने सरस्वती वंदना का गायन किया. बलवीर सिंह, गौतम आनंद, पंडित नाहर ने गीत व गजल प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीत लिया. इस दौरान कथक नृत्य व भाव नृत्य की प्रस्तुति हुई.
मौके पर सचिव अरुण कश्यप, संरक्षक गिरधर प्रसाद, शंभु दयाल खेतान, दिनेश सिंह, अभय घोष, प्रमोद मंडल आदि उपस्थित थे. आनंदमार्ग कॉलोनी, अलीगंज में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की गयी. शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. आयोजन में अधिवक्ता निशित मिश्रा, साधना मिश्रा, कपिलदेव ठाकुर कृपाला, सौम्या, रिचा मिश्रा आदि शामिल हुए.
कला का प्रदर्शन कर हुआ पूजन
कला केंद्र में अंजता शैली में बनायी मां की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गयी. संगीत संकाय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना की. चेतन चौबे, विक्की, अमृतेश, कादम्बरी, मेहंदी अहमद आदि ने गीत से पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान मानस मणि, आकांक्षा अंजलि, शालू गणेशन, चित्रसेन, शानू कुमार, संतोष कुमार, गुलशन आदि ने अपनी पेंटिंग प्रदर्शनी में ग्राम्य जीवन की सहजता और बाल मन को बहुत ही रोचक तरीके से दरसाया था. कंक्रीट की तिलकामांझी व गौतम बुद्ध की मूर्ति दर्शकों को अपनी ओर से खींच रहा था. कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य रामलखन सिंह ने किया.