17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे ट्रैक पर मिली डीएवी के छात्र की सिर कटी लाश

भागलपुर/कहलगांव: कहलगांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिगनल के पास ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह डीएवी स्कूल दीप्तिनगर के आठवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु राज की सिरकटी लाश मिली. वह शहर के राजघाट स्थित शांति बाबा कॉलोनी निवासी व सबौर थाना में पदस्थापित एएसआइ महेंद्र मंडल का पुत्र था. सुबह पास के मुहल्ले के लोगों […]

भागलपुर/कहलगांव: कहलगांव रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिगनल के पास ट्रैक पर शुक्रवार की सुबह डीएवी स्कूल दीप्तिनगर के आठवीं कक्षा के छात्र प्रियांशु राज की सिरकटी लाश मिली. वह शहर के राजघाट स्थित शांति बाबा कॉलोनी निवासी व सबौर थाना में पदस्थापित एएसआइ महेंद्र मंडल का पुत्र था. सुबह पास के मुहल्ले के लोगों ने शौच जाने के दौरान लाश देखी. धड़ पटरी के बीच और सिर पटरी के किनारे पड़ा था.
चेहरा नीचे की ओर होने के कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी. सूचना मिलने पर राजकीय रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमास्टर्म करा परिजनों को सौंप दिया.
कपड़े से हुई पहचान : प्रियांशु की बहन डोली ने बताया कि प्रियांशु गुरुवार की शाम करीब चार बजे घर से निकला था. उसने अपने दोस्त रितेश के घर घूमने जाने की बात कही थी. देर रात तक वह घर नहीं आया, तो हमलोगों ने सोचा कि किसी दोस्त के घर सरस्वती पूजा की तैयारी को लेकर रह गया होगा. पहले भी वह कभी–कभी किसी दोस्त के घर रुक जाता था. हालांकि वह फोन से सूचना दे देता था. लेकिन, रात में उसने फोन नहीं किया. सुबह उसके दोस्तों को फोन कर पूछना शुरू किया, तो सभी ने अपने यहां उसके नहीं होने की बात कही.

जब रितेश से पूछा गया, तो उसने बताया कि प्रियांशु शाम साढ़े पांच बजे ही उसके घर से निकल गया था. रितेश ने उसे घर तक छोड़ देने की बात कही, तो उसने कहा मैं खुद ही चला जाऊंगा. यह कह कर वह अकेले चला गया. प्रियांशु की बहन डोली को जब उसके दोस्तों से कोई जानकारी नहीं मिली, तो उसने अपनी सहेली के भाई से उसकी तलाश करने को कहा. खोजबीन के दौरान ही रेल पटरी पर मिले लाश के कपड़े से उसकी पहचान हुई. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. जब तक परिजन वहां पहुंचते, जीआरपी ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें