भागलपुर : नया बाजार मीर इमाम बक्श वक्फ स्टेट स्थित शिया मसजिद से बुधवार की रात चोरों ने 40 साल पुराना चांदी का सिक्का सहित लगभग चार हजार रुपये चोरी कर लिये. मसजिद के अंदर दूसरे सामान को यहां वहां फेक दिया. मसजिद में प्रवेश करने वाले गेट का ताला तोड़ दिया. मसजिद की देखरेख करने वाले अनवार अली ने बताया कि रोजाना की तरह रात नौ बजे के बाद मसजिद से घर चले जाते हैं. मसजिद में कोई नहीं रहता है. मसजिद के रखरखाव के लिए लोगों के द्वारा दिये गये चंदा के पैसे एक बक्सा में रखा रहता है.
नया बाजार मसजिद से 40 साल पुराना सिक्का चोरी
भागलपुर : नया बाजार मीर इमाम बक्श वक्फ स्टेट स्थित शिया मसजिद से बुधवार की रात चोरों ने 40 साल पुराना चांदी का सिक्का सहित लगभग चार हजार रुपये चोरी कर लिये. मसजिद के अंदर दूसरे सामान को यहां वहां फेक दिया. मसजिद में प्रवेश करने वाले गेट का ताला तोड़ दिया. मसजिद की देखरेख […]
बक्सा में 40 साल पुराना चांदी का कुछ सिक्का भी था. चोरों ने बक्सा तोड़ कर सारे रुपये व चांदी का सिक्का लेकर चले गये हैं. मसजिद में पहली बार चोरी की घटना घटी है. जिला शिया वक्फ बोर्ड के सचिव जीजाह हुसैन ने बताया कि यह सबसे पुरानी मसजिद है. यहां से लोगों का गहरा अस्था जुड़ा है. किसी भी धर्म स्थल पर इस तरह की घटना होना समाज को शर्मसार करने वाला है. चोरी की शिकायत तातारपुर थाना में दर्ज करायी है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement