छर्री िगरायी पर मरम्मत नहीं
Advertisement
परेशानी कायम. बात हुई थी सड़क िनर्माण की, ईंट-पत्थर िगरा कर छोड़ा
छर्री िगरायी पर मरम्मत नहीं कचहरी चौक से घंटाघर तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना, हर समय बना रहता है दुर्घटना का भय भागलपुर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. चाहे घंटाघर चौक से कचहरी चौक के […]
कचहरी चौक से घंटाघर तक की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे
राहगीरों को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना, हर समय बना रहता है दुर्घटना का भय
भागलपुर : शहर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है. चाहे घंटाघर चौक से कचहरी चौक के बीच एनएच 80 महात्मा गांधी पथ पर गड्ढे की समस्या हो या वार्ड 12 अंतर्गत कबीरपुर स्थित जैन सिद्धक्षेत्र के सामने की सड़क पर जलजमाव की समस्या हो. यहां की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने की घोषणा विभाग हो या जनप्रतिनिधि दोनों कर चुके हैं. घोषणा हुए पांच दिन बीतने को हैं, लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है, जिससे शीघ्र लोगों को समस्याओं से निजात मिल सके.
मंगलवार को भी कचहरी चौक से घंटाघर चौक के बीच महात्मा गांधी पथ पर जगह-जगह गड्ढे बने रहे. लोगों को इसी मार्ग होकर गुजरना पड़ा. खासकर ई-रिक्शा, ठेला व रिक्शा चालकों एवं इस पर यात्रा कर रहे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कचहरी चौक से स्टेशन चौक तक ई-रिक्शा से यात्रा किये प्रेमशंकर शर्मा ने बताया कि सीएस कंपाउंड और बड़ी पोस्ट ऑफिस के समीप अधिक परेशानी हुई. कभी-कभी तो ऐसा लगा कि कहीं ई-रिक्शा उलट नहीं जाये और वे दुर्घटना के शिकार बन जायें.
वहीं ठेला पर अपना सामान ले जा रहे उग्रमोहन पंडित ने बताया कि सामान को आधा घंटा के अंदर लाना था, लेकिन दुगुना समय लग गया. ठेला वाले को पसीना-पसीना देख कर उसे कुछ बोल भी नहीं सका.
आकाशवाणी चौक की समस्या का स्थायी समाधान नहीं : इधर आकाशवाणी चौक के पास ड्रेनेज सिस्टम बिगड़ने से हुए जलजमाव का स्थायी समाधान नहीं किया गया. केवल चौक पर नाले का कचरा निकाल दिया गया, जिससे सड़क का पानी नाले में उतर गया. स्थायी समाधान होता अब भी नहीं दिख रहा है. नाले में पानी अब भी स्थिर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement