27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के लिए लाभुकों को मिलेगा 12 हजार

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी वार्डों में बनेगा 100-100 शौचालय नगर निगम में महापौर, पार्षदों, कर संग्राहकों व विकास मित्रों की बैठक भागलपुर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को 12 हजार रुपये मिलेंगे. प्रथम चरण में शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढा करने के बाद 7500 रुपये […]

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सभी वार्डों में बनेगा 100-100 शौचालय

नगर निगम में महापौर, पार्षदों, कर संग्राहकों व विकास मित्रों की बैठक
भागलपुर : स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों को 12 हजार रुपये मिलेंगे. प्रथम चरण में शौचालय के निर्माण के लिए गड्ढा करने के बाद 7500 रुपये व आधा काम पूरा करने अर्थात लिंटर तक कार्य करने के बाद 4500 रुपये लाभुकों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भेज दिया जायेगा.
उक्त बातें नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने मंगलवार को नगर निगम कार्यालय सभागार में स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्डों में शौचालय निर्माण को लेकर हुई बैठक के दौरान कही. बैठक की अध्यक्षता महापौर दीपक भुवानिया ने की. बैठक में बताया कि प्रत्येक वार्ड के लाभुकों का चयन जातिगत आर्थिक जनगणना 2011 की सूची में शामिल व्यक्तियों जिनके घर में शौचालय नहीं हो, उन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा. सभी वार्डों में 100-100 शौचालय का निर्माण होगा.
बैठक में सभी वार्ड के पार्षद, कर संग्राहक व विकास मित्र शामिल हुए. नगर आयुक्त ने इस कार्य में तेजी लाने के लिए कर संग्राहक व विकास मित्रों को आवश्यक निर्देश दिये और कहा कि बुधवार को सुबह आठ बजे से विभिन्न वार्डों में पार्षदों की अगुवाई में लाभुकों का सर्वे करेंगे. स्वयं वे प्रतिदिन इस कार्यों की समीक्षा करेंगे. सर्वे में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाये. पारदर्शिता के साथ कार्य संपन्न कराया जाये.
इस कार्य का माॅनिटरिंग सरकार इंटरनेट के माध्यम से करेगी. महापौर दीपक भुवानिया ने सभी पार्षदों को अपने-अपने वार्डों में तहसीलदार को शौचालय निर्माण के लिए सर्वे में पूर्ण सहयोग करने का अाग्रह किया. बैठक में उप महापौर डॉ प्रीति शेखर, पार्षद संतोष कुमार, संजय कुमार सिन्हा, रंजन सिंह, नीलकमल, महेंद्र प्रसाद, मो मेराज, विवेकानंद शर्मा, दिनेश सिंह, पंकज, नीलम देवी, प्रमिला देवी, संध्या गुप्ता, फखरे आलम, दीपक साह आदि पार्षद, तहसीलदार, विकास मित्र उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें