जोनल प्रवक्ता अविनाश ने कहा कि संदिग्ध नक्सली मनश्याम की रिहाई तक जारी रहेगा आपातकालीन बंद
Advertisement
माओवादियों ने की पूर्वी बिहार में बंद की घोषणा
जोनल प्रवक्ता अविनाश ने कहा कि संदिग्ध नक्सली मनश्याम की रिहाई तक जारी रहेगा आपातकालीन बंद भागलपुर : भाकपा माओवादी ने मंगलवार को संदिग्ध नक्सली मनश्याम की रिहाई की मांग को लेकर पूर्वी बिहार में आपातकालीन बंद की घोषणा की है. जोनल प्रवक्ता अविनाश ने दूरभाष पर कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किये […]
भागलपुर : भाकपा माओवादी ने मंगलवार को संदिग्ध नक्सली मनश्याम की रिहाई की मांग को लेकर पूर्वी बिहार में आपातकालीन बंद की घोषणा की है.
जोनल प्रवक्ता अविनाश ने दूरभाष पर कहा कि भागलपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किये गये माओवादी समर्थक व छात्र नेता मनश्याम, प्रॉक्टर प्रो विलक्षण रविदास, कपिलदेव मंडल व प्रहरी अर्जुन पासवान को हिरासत में लेकर यातना देना अनुचित है. हम उसकी रिहाई की मांग करते हैं. ऐसा नहीं करने के विरोध में पूर्वी बिहार जोनल कमेटी अभी से आपातकालीन पूर्वी बिहार बंद का आह्वान करती है. साथ ही कहा कि मनश्याम की रिहाई तक पूर्वी बिहार में बंदी जारी रहेगी.
मनश्याम को कैसे गिरफ्तार किया गया : अविनाश ने कहा कि पूरे देश में या पूरी दुनिया में अधिकतर लोग माओवादी विचारधारा के समर्थक हैं. उसी प्रकार मनश्याम, कपिलदेव मंडल, प्रॉक्टर प्रो विलक्षण रविदास व प्रहरी अर्जुन पासवान भी माओवादी समर्थक हैं. ऐसे में क्या सभी को गिरफ्तार किया जायेगा और जेल में डाल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement