भागलपुर : नगर निगम के 2016-17 के बजट प्रारूप पर सोमवार को होटल चिन्मय इन आयोजित परिचर्चा में पार्षदों ने जलापूर्ति योजना पर काम कर रही एजेंसी बुडको के बहाने पैन इंडिया पर जमकर निशाना साधा. बजट उप समिति के सदस्य पार्षद अमरकांत मंडल ने कहा कि सरकार ने पार्षदों को पंगु बना दिया है. शहर की जलापूर्ति एजेंसी बुडको और पैन इंडिया एजेंसी मनमाना रवैया अपना रही है और हमलाेग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि अगर पैन इंडिया ने 15 फरवरी तक पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू नहीं किया, तो पार्षद आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
पानी नहीं दर्द दे रही है पैन इंडिया : मेयर, बजट प्रारूप पर मेयर दीपक भुवानियां ने कहा कि मेरे कार्यकाल में तीन बजट पेश किये गये, लेकिन उस पर अमल नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि योजना आने से कुछ नहीं होता है, उसपर अमल करने की आश्वयकता है. मेयर ने कहा कि पैन इंडिया शहर के लोगों को पानी नहीं दर्द दे रही है.
बुडको के एमडी और प्रधान सचिव से भी एजेंसी के मनमाने रवैये के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कुछ नहीं हुआ. तीन साल होने को आये बुडको शहर में सौ एलइडी लाइट नहीं लगा पायी. मेयर ने कहा कि पैन इंडिया ने मेंटेनेंस का काम नाम पर बुडको से डेढ़ करोड़ रुपये ले लिये और 12 करोड़ रुपये की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि पाइप लाइन बिछाने से ही कुछ नहीं होगा,
दूसरे फेज का भी काम होना चाहिए. बजट पर उन्होंने कहा कि बजट में इस बार बजट प्रारूप में जो राय आये हैं उसे बजट उप समिति बनाकर दे दे, 10 फरवरी को स्थायी समिति की बैठक में बजट पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि कूड़ा डंपिंग यार्ड के लिए डीएम से बात हुई, तो उन्होंने बताया कि 15 एकड़ जमीन अभी उपलब्ध नहीं है.
निगम क्षेत्र में बने छात्रों के लिए कमरा : बजट उप समिति के अध्यक्ष सह पार्षद संतोष कुमार ने कहा कि शहर में बाहर के विद्यार्थियों को रखने के लिए भवन का निर्माण कराया जाये और उन्हें सस्ती दर पर कमरा उपलब्ध कराया जाये. इससे निगम की आय बढ़ेगी. उन्होंने अधिवक्ताओं के लिए भी निगम की खाली जमीन पर पटना की तरह चेंबर बनाने और उसे किराया पर देने का सुझाव दिया. उन्होंने पत्रकारों के रहने के लिए भी व्यवस्था देने को कहा.
वहीं पार्षद रंजन सिंह ने बजट में सिवरेज सिस्टम, सड़क, फ्लाई ओवर को भी शामिल करने को कहा. पार्षद संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में ऑटो ट्रीपर दिया जाये, ताकि गली-मोहल्ले की सफाई के साथ मुख्य चौराहों की भी सफाई हो जायेगी. इसके अलावा पार्षद सह बजट उप समिति के सदस्य आशीष कुमार, मो जफर, रामाशीष मंडल सहित कई पार्षदों ने भी अपने विचार रखे. विभागीय काम को लेकर नगर आयुक्त बैठक में उपस्थित नहीं हो पाये.
बैठक में पार्षद नील कमल, मो मेराज, पंकज कुमार, दीपक कुमार साह, फिरोजा बजट उप समिति की सदस्य पार्षद फिरोजा यास्मीन, बबिता देवी, रश्मि रंजन, अंजुम शाहीन, काकुली बनर्जी, विवेकानंद शर्मा, प्रमिला देवी, बिंदु देवी पार्षद प्रतिनिधि देवाशीष बनर्जी, गोपाल शर्मा, रंजीत हरि, पप्पू यादव,सहित कई पार्षद उपस्थित थे. बजट प्रारूप पर हुए चर्चा में कई पार्षद शामिल नहीं हुए . क्या कारण थे यह पता नहीं चल पाया, लेकिन उनके शामिल नहीं होने को लेकर चर्चा होती रही.