25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी मूर्तियों का विसर्जन मुसहरी घाट पर ही हो

पानी कम के कारण एसएम कॉलेज घाट पर विसर्जन नहीं भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पटना हाइकोर्ट के रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक डीजे नहीं बजने के आदेश का सख्ती से पालन होगा. इसके लिए थाना प्रभारी सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले समिति सदस्य […]

पानी कम के कारण एसएम कॉलेज घाट पर विसर्जन नहीं

भागलपुर : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि पटना हाइकोर्ट के रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक डीजे नहीं बजने के आदेश का सख्ती से पालन होगा. इसके लिए थाना प्रभारी सरस्वती पूजा आयोजन के दौरान नियम का उल्लंघन करने वाले समिति सदस्य व डीजे मालिक के खिलाफ सीधे एफआइआर करेंगे. आम पूजा समिति के अलावा संस्थानों को भी सरस्वती पूजा के लिए लाइसेंस लेना होगा. ऐसा नहीं करने वालों पर प्रशासनिक कार्रवाई होगी.
वे सोमवार को डीआरडीए सभागार में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे. समिति सदस्यों ने कहा कि सभी मूर्ति का विसर्जन मुसहरी घाट पर कराया जाये. शांति समिति सदस्यों ने कहा कि एसएम कॉलेज घाट में पानी कम है. इस कारण घाट पर मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने का सुझाव दिया गया. उन्होंने कहा कि अक्सर विसर्जन के दौरान एसएम कॉलेज रोड पर जुलूस में शामिल लोगों द्वारा हंगामा करने की संभावना बनी रहती है. उन्होंने जिला प्रशासन से विसर्जन रूट को एसएम कॉलेज रोड की बजाय अन्य वैकल्पिक रास्ता को विसर्जन मार्ग बनाये जाने का अनुरोध किया. सदस्यों ने सुझाव दिया कि आदमपुर से एसएम कॉलेज की ओर नहीं जाकर सीधे तिलकामांझी चौक व वहां से डीएम आवास होते हुए मायागंज मुसहरी घाट का विसर्जन रूट निर्धारित किया जाये. इस तरह सभी मूर्ति विसर्जन मुसहरी घाट पर हो.
डीएम ने सदर एसडीओ व सिटी डीएसपी को समिति सदस्यों के सुझाव पर वैकल्पिक मार्ग तय करने के निर्देश दिये. सदस्यों ने पूजा के दौरान साफ-सफाई और बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार का भी अनुरोध किया. इस अवसर पर एसएसपी विवेक कुमार, नवगछिया के एसपी पंकज कुमार, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, वरीय उपसमाहर्ता अमलेंदु कुमार सिंह, गोपनीय शाखा प्रभारी चंदन कुमार सहित सभी पदाधिकारी के अलावा धूरी यादव, ब्रजेश साह, पप्पू यादव, प्रकाश चंद्र गुप्ता, महबूब आलम आदि उपस्थित थे.
15 फरवरी तक हर हाल में विसर्जन हो जाये: डीएम
डीएम ने कहा कि 13 फरवरी को मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित होंगी और 14 फरवरी से विसर्जन शुरू होगा. सभी आयोजक 15 फरवरी तक हर हाल में मूर्ति का विसर्जन कर लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें