भागलपुर : नक्सली से साठगांठ के आरोप में रविवार को पुलिस ने तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेकाबगंज स्थित आवास से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर विलक्षण रविदास को हिरासत में ले लिया था. हालांकि पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया. पुलिस ने इसी मामले में अतिथि व्याख्याता कपिलदेव मंडल को भी हिरासत में लिया था.
उनको भी पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. यह कार्रवाई बेलहर से पकड़े गये अमरपुर के चिरैया गांव निवासी नक्सली मनश्याम दास की निशानदेही पर की गयी थी. प्रो रविदास वर्तमान में विश्वविद्यालय में प्रोक्टर के पद पर कार्यरत हैं. वहीं कपिलदेव मंडल मुरारका कॉलेज में अतिथि व्याख्याता पद पर हैं. छापेमारी में कोतवाली, मोजाहिदपुर, इशाकचक, नाथनगर व विश्वविद्यालय थाना पुलिस शामिल थी.
छात्रों ने किया विराेध : विलक्षण रविदास को हिरासत में लिये जाने की सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय थाना के बाहर छात्रों की भीड़ लग गयी. मौके पर जुटे छात्र श्री रविदास को थाना से बाहर निकालने की मांग करने लगे. इसी दौरान ने पुलिस प्रशासन का पुतला भी जलाया. छात्रों का हंगामा देख पुलिस ने श्री रविदास को छात्रों शेष पेज 15 पर
नक्सली साठगांठ में…
से बातचीत के लिए थाना के गेट पर लाया. वहां श्री रविदास से छात्रों को समझाया कि उनको गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि पूछताछ के लिए लाया गया है और वे इसमें पुलिस को सहयोग कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस श्री रविदास को गाड़ी पर बैठा कर ले जाने लगी. इस पर छात्र भड़क गये और हंगामा करने लगे. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया. उसके बाद छात्र वहां से भागे. इसके बाद पुलिस ने श्री रविदास को रेकाबगंज स्थित उनके आवास पर ले जाकर छोड़ दिया.