कहलगांव : एनटीपीसी के सीआइएसएफ ने भोलसर गांव के अंबुज कुमार सिंह व सुरेश सिंह के घर व बाहर में रखे छह ट्रेलर एनटीपीसी की ईंट जब्त की. सीआइएसएफ ने बताया कि एकचारी भोलसर से सटे ऐश डाइक प्वाइंट संख्या-03 पर बिछायी गयी ईंट की चोरी शनिवार की रात हो गयी थी. रविवार को सूचना मिली कि कुछ लोग ऐश डाइक से ईंट ट्रैक्टर से उठा कर ले जा रहे हैं. ट्रैक्टर का पीछा किया गया, तो ट्रैक्टर चालक ईंट काे ट्रैक्टर से गिरा कर गाड़ी लेकर फरार हो गया.
ईंट अंबुज कुमार सिंह एवं सुरेश सिंह के घर के पास गिरी थी. उनके घर के बाहर व अंदर से 10 हजार ईंट मिली. ईंटों को जब्त कर परियोजना ले जाया गया. देर रात तक एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा केस दर्ज कराने की कार्रवाई नहीं हुई थी.