कहलगांव : चौधरी विषहरी स्थान के पास स्थित शनि मंदिर में रविवार को शनिदेव का दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह शुरू हुआ. सुबह नौ बजे कलश यात्रा निकाली गयी. इसमें नगर के सैकड़ों बच्चे-बच्चियां व नागरिक शामिल हुए. उत्तरवाहिनी गंगा से कलश में जल भर कर शनि मंदिर लाया गया. अपराह्न तीन बजे मंदिर से शनिदेव की शोभा यात्रा निकाली गयी. यह नगर भ्रमण करते हुए पुन: शनि मंदिर पहुंची. शोभायात्र में देवकी नंदन शर्मा, छोटू चौधरी, लल्लू चौधरी, आलोक शर्मा, विजय आर्य सहित सैकड़ों भक्त व श्रद्धालु शामिल हुए.
सोमवार को सोमवती अमावस्या के मौके पर श्री शनिदेव का तैलाभिषेक सुबह से ही कराया जायेगा. मंदिर के पुजारी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि शनि मंदिर 150 वर्ष से ज्यादा पुराना है. 2013 में इसका जीर्णोद्धार किया गया था. सोमवार को पूर्वाह्न 10 बजे से पंडित त्रिवेणी भूषण मिश्र द्वारा हवन किया जायेगा. शाम में स्वामी गोविंदाचार्य व स्थानीय कलाकार भजन संध्या में भाग लेंगे.