23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध व भ्रष्टाचार के खिलाफ होगा आंदोलन : शाहनवाज

पीरपैंती : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जो काम नहीं हो रहा है, उसके लिए गंठबंधन सरकार केंद्र पर दोष मढ़ रही है और जो काम हो रहा है उसका श्रेय लेने के लिए होड़ मची है. चाहे बुनकर कलस्टर हो, बायपास बनने की […]

पीरपैंती : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जो काम नहीं हो रहा है, उसके लिए गंठबंधन सरकार केंद्र पर दोष मढ़ रही है और जो काम हो रहा है उसका श्रेय लेने के लिए होड़ मची है. चाहे बुनकर कलस्टर हो, बायपास बनने की प्रक्रिया, मुंगेर से मिर्जाचौकी तक फोर लेन सड़क बनाने की योजना हो या रेल लाइन बिछाने का काम, इन सभी विकास कार्यों के पीछे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति है.

पूर्व सांसद शनिवार की देर रात पूर्व भाजपा नेता शिव बालक तिवारी के जदगीशपुर मोड़ स्थित आवासीय परिसर में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार में लगातार गिरती विधि-व्यवस्था के सामने अब जंगलराज शब्द भी छोटा पड़ गया है. भाजपा अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरेगी. श्री हुसैन ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के जगदीशपुर, श्रीनगर, ओलापुर आदि गांवों में कार्यक्रमों में देर रात तक भाग लिया.

भाजपा कार्यकर्ता स्व नीरज मिश्रा के परिजनों से ओलापुर गांव में मिलकर सांत्वना दी. उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एनएच 80 के गड्ढों को शीघ्र भरवाने का भरोसा दिलाया. मौके पर विजय सिंह प्रमुख, ई ललन पासवान, रालोसपा नेता दीपक वर्मा, शिव बालक तिवारी, विजय राय, बरमेश्वर राय, घनश्याम पांडेय, सुमन पांडे, सचिन पांडे, मुखिया संघ के अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह झुम्पा, मोहित सिंह, विनोद पांडे, सुरेंद्र पांडे, संतोष सिंह, अनिल राय आदि अनेक लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें