नवगछिया थाना में एफएसएल पर कार्यशाला
Advertisement
घटनाओं के अनुसंधान में वैज्ञानिक विधि अपनायें
नवगछिया थाना में एफएसएल पर कार्यशाला नवगछिया : नवगछिया थाना में रविवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के अनुसंधान में मदद लेने को लेकर कार्यशाला हुई. सभी थानाध्यक्षों व अनुसंधानकर्ताओं को अनुसंधान में वैज्ञानिक तरीके अपनाये जाने की बारीकी बतायी गयी. अपराध अनुसंधान व फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला के अधिकारी ने घटना स्थल से ज्यादा से ज्यादा […]
नवगछिया : नवगछिया थाना में रविवार को फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री के अनुसंधान में मदद लेने को लेकर कार्यशाला हुई. सभी थानाध्यक्षों व अनुसंधानकर्ताओं को अनुसंधान में वैज्ञानिक तरीके अपनाये जाने की बारीकी बतायी गयी. अपराध अनुसंधान व फोरेंसिक साइंस प्रयोगशाला के अधिकारी ने घटना स्थल से ज्यादा से ज्यादा साक्ष्य एकत्र करने की सलाह दी. उन्होंने घटनास्थल से खून के सैंपल, तस्वीरें, बाल, नाखून, मिट्टी आदि एकत्र करने के तरीके बताये. सीआइडी के इंस्पेक्टर बशीर अहमद ने थानाध्यक्षों को अपने हस्ताक्षर का पीतल की मुहर बना लेने को कहा,
ताकि सैंपल सील करने में उसका इस्तेमाल हो और सबूत से छेड़छाड़ किये जाने की संभावना समाप्त हो जाये. एसपी पंकज सिन्हा ने खून के गीले और सूखे नमूने अलग-अलग लेने के तरीके बताये. डीएसपी (मुख्यालय) वेदप्रकाश मेहता ने भी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यशाला में नवगछिया थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार सुधांशु, सर्किल इंस्पेक्टर जगदानंद ठाकुर, रंजन कुमार, थानाध्यक्ष राजेश शरण, सूचित कुमार, कौशल कुमार, ओम प्रकाश दुबे, सुदीन राम, केके भारती, जेपी सिंह, एके आजाद आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement