राष्ट्रीय वुडबाॅल प्रतियोगिता में बिहार को मिला तीसरा स्थान
Advertisement
राज्य वुडबाॅल टीम के खिलाड़ी सम्मानित
राष्ट्रीय वुडबाॅल प्रतियोगिता में बिहार को मिला तीसरा स्थान बिहपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में एक से तीन फरवरी तक आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला-पुरुष वुडबाॅल चैंपियनशिप में बिहार की पुरुष टीम तीसरे स्थान पर रही. टीम में भागलपुर के तीन खिलाड़ी अभिजीत, शुभम व सन्नी शामिल थे अभिजित राज्य टीम के कप्तान भी थे. […]
बिहपुर : महाराष्ट्र के नागपुर में एक से तीन फरवरी तक आयोजित 13वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला-पुरुष वुडबाॅल चैंपियनशिप में बिहार की पुरुष टीम तीसरे स्थान पर रही. टीम में भागलपुर के तीन खिलाड़ी अभिजीत, शुभम व सन्नी शामिल थे अभिजित राज्य टीम के कप्तान भी थे. तीनों काे संघ की ओर से रविवार को बिहपुर के रेलवे मैदान पर सम्मानित किया गया. भागलपुर जिला वुडबाॅल संघ के अध्यक्ष ज्ञानदेव कुमार व अध्यक्ष राजी वरंजन सिंह ने खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट प्रदान किया.
समारोह का संचालन कर रहे जिला सचिव बबलू कुमार मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय सीनियर प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों की दोनो वर्गों की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में भाग लेने वालेे बिहार टीम के खिलाड़ियों को अगले महीने राज्य वुडबाॅल संघ द्वारा मुजफ्फरपुर में भी सम्मानित किया जायेगा. इस मौके पर वुडबाॅल समेत बाॅल बैडमिंटन, क्रिकेट,कबड्डी व अन्य खेलों के खिलाड़ी व गणमान्य लोग उपस्थित थे. राज्य वुडबाल संघ के सचिव संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि झारखंड की टीम विजेता व छतीसगढ़ की टीम उपविजेता रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement