भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नीकू वार्ड की तर्ज पर सदर अस्पताल में भी नवजात बच्चों के इलाज के लिए नीकू वार्ड का निर्माण कराया गया है. एसएनसीयू नाम से बने नीकू वार्ड का निर्माण हुए डेढ़ साल से ऊपर हो चुका है, लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से अब तक शुरू नहीं हो पाया है.
करीब 50 लाख की लागत से इसका निर्माण कराया गया है. शिशु वार्ड के चालू नहीं होने से नवजात के इलाज के लिए लोगों को या तो जेएनएनएमसीएच ले जाना पड़ता है या फिर प्राइवेट क्लिनिक. डीपीएम फैजान अशरफी ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति को ठेकेदार ने अब तक बिल्डिंग को हैंड ओवर नहीं किया है. राज्य स्वास्थ्य समिति को इसके लिए कई बार अस्पताल प्रशासन की ओर से पत्र लिखा गया है. बताया जा रहा है कि फरवरी तक यह काम हो जायेगा.
नीकू वार्ड में लगने वाले उपकरण अभी तक नहीं लगाया जा सका है. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से अभी तक रेट भी तय नहीं हुआ है. नीकू वार्ड में लेबर रूम तैयार किया जाना है. रेडियेंट थर्मर, फोटो थेरेपी, ऑक्सीजन कांसेन्ट्रेटर आदि मशीन लगनी है. डीपीएम ने कहा कि उम्मीद है कि अप्रैल-मई तक सदर अस्पताल का शिशु वार्ड चालू हो जायेगा.