भागलपुर : कपड़ा व्यवसायियों ने 29 से 31 जनवरी तक अपनी-अपनी दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. लगन का मौसम देखते हुए व्यवसायियों व ग्राहकों दोनों को इससे परेशानी होगी. इससे तीन दिनों में 60 करोड़ से अधिक का कारोबार प्रभावित होने की संभावना है. जिले में कपड़ा की छोटी-बड़ी 1500 से अधिक दुकानें हैं, जो वैट के विरोध में बंद रहेगी. इनमें 300 थोक एवं 1200 खुदरा दुकानें शामिल हैं. लगन के दौरान प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से कपड़ा व्यवसायियों का तो नुकसान होगा ही,
ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. ग्राहकों को बंद में दूसरे प्रांतों से कपड़ा की खरीद करनी होगी. चूंकि यह बंदी पूरे प्रदेश में रहेगी. लगन को लेकर लोगों को कपड़े की खरीदारी आवश्यक होती है. बाजार बंदी के तहत केवल कपड़ा की दुकानें बंद रहेगी. इसके अलावा सर्राफा बाजार, कॉस्मेटिक, किराना बाजार, दवा बाजार समेत अन्य दुकानें खुली रहेगी.