शाहकुंड : शाहकुंड बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर बेलथू गांव निवासी विभीषण कुमार से उनके मोबाइल पर कॉल कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. इस बाबत मैनेजर ने एसएसपी व शाहकुंड थाना को आवेदन दिया है.
Advertisement
गैस एजेंसी के मैनेजर से दो लाख की रंगदारी मांगी
शाहकुंड : शाहकुंड बाजार स्थित इंडेन गैस एजेंसी के मैनेजर बेलथू गांव निवासी विभीषण कुमार से उनके मोबाइल पर कॉल कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. इस बाबत मैनेजर ने एसएसपी व शाहकुंड थाना को आवेदन दिया है. आवेदन के अनुसार 24 जनवरी को पंजाब में काम कर रहे उसके भाई के […]
आवेदन के अनुसार 24 जनवरी को पंजाब में काम कर रहे उसके भाई के मोबाइल पर कॉल आयी. कॉलर ने कहा कि अपने भाई से दो लाख रुपये दिलवा दो, नहीं तो उसके पांच साल के पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी जायेगी. मैनेजर ने कहा है कि कॉलर कहता है कि मैं सुलतानगंज से मिथुन कुमार बोल रहा हूं.
आपके बच्चे के अपहरण के लिए विरोधियों द्वारा दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं. उस नंबर पर संपर्क करने पर गाली-गलौज की जाती है. मैनेजर ने बताया कि कॉल करने वाला उनसे उनके एटीएम का पिन भी मांगता है. मैनेजर ने यह भी बताया कि उसकी भतीजी के 14 माह के पुत्र अमन कुमार की हत्या कर दी गयी थी. शाहकुंड थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उस कांड का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement