17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खानकित्ता खुले में शौच मुक्त घाेषित

भागलपुर : आप लोगों ने भारत स्वच्छता मिशन अभियान को सफल बनाने में जो कार्य किया है, वह काबिले तारिफ है. उक्त बातें डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को खानकित्ता पंचायत के भिट्टी गांव में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कही. उन्होंने खानकित्ता पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. पंचायत को खुले […]

भागलपुर : आप लोगों ने भारत स्वच्छता मिशन अभियान को सफल बनाने में जो कार्य किया है, वह काबिले तारिफ है. उक्त बातें डीएम आदेश तितरमारे ने मंगलवार को खानकित्ता पंचायत के भिट्टी गांव में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान कही. उन्होंने खानकित्ता पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया. पंचायत को खुले में शौचमुक्त बनाने में अहम योगदान के लिए मुखिया प्रकाश यादव को प्रशस्ति पत्र दिया.

इस अभियान को सफल बनाने में पीएचइडी विभाग, वार्ड सदस्यों व स्वंयसेवी संस्थाओं के लोगों को भी सम्मानित किया. वरीय पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार ने अपने विचार रखें. डीएम, एसएसपी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद‍्घाटन किया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को शपथ पत्र पढ़ कर शपथ दिलायी. भिट्टी महादलित टोला में बुजुर्ग सुरेश दास के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहरवाया गया. कार्यक्रम में एएसपी अवकाश कुमार, बीडीओ रघुनंदन आनंद, सीओ मालती कुमारी, मनरेगा पीओ, यातायात प्रभारी रंजन कुमार, सबौर थानाध्यक्ष नीरज तिवारी, स्वास्थ्य प्रभारी आरके चौधरी, डॉ दिव्या व बड़ी संंख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें