27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहित की मौत, देश के भविष्य की हत्या

भागलपुर: रोहित वेमुला की आत्महत्या के विरोध में सीपीआइ, सीपीआइ-एम, न्याय मंच, इप्टा, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स ऑर्गेनइजेशन, सोशलिस्ट पार्टी, प्रोग्रेसिव, स्टूडेंट्स फ्रंट, स्वराज अभियान, राष्ट्र सेवा दल एवं किसान सभा के संयुक्त बैनर तले स्टेशन चौक पर सोमवार को साझा प्रतिरोध सभा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि दलित शोध छात्र रोहित का मामला संभावना व […]

भागलपुर: रोहित वेमुला की आत्महत्या के विरोध में सीपीआइ, सीपीआइ-एम, न्याय मंच, इप्टा, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स ऑर्गेनइजेशन, सोशलिस्ट पार्टी, प्रोग्रेसिव, स्टूडेंट्स फ्रंट, स्वराज अभियान, राष्ट्र सेवा दल एवं किसान सभा के संयुक्त बैनर तले स्टेशन चौक पर सोमवार को साझा प्रतिरोध सभा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि दलित शोध छात्र रोहित का मामला संभावना व देश के भविष्य की हत्या है. इससे केंद्र सरकार का युवा विरोधी, लोकतंत्र विरोधी चरित्र ही फिर एक बार सामने आया है.

इस घटना ने साबित कर दिया कि देश में असहिष्णुता बढ़ रही है. संवैधानिक-लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला तेज है. इस घटना को लेकर मानव-संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, बंडारु दत्तात्रेय, अप्पा राव को दोषी ठहराते हुए सजा की मांग की गयी. वक्ताओं ने तमिलनाडु में एमबीबीएस की तीन छात्रों की आत्महत्या पर भी आक्रोश व्यक्त किया. सभा का संचालन न्याय मंच के रिंकू ने किया.

सीपीआइ-एम के राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण मिश्रा, सीपीआइ के सुधीर शर्मा, इप्टा के संजीव दीपू, सोशलिस्ट पार्टी गौतम प्रीतम, राष्ट्र सेवा दल के विनोद सिंह निषाद, प्रगतिशील छात्र संगठन के सौरभ राणा, प्रोग्रेसिव स्टूडेंट्स फ्रंट की रिंकी, किसान सभा के सुदामा प्रसाद, स्वराज अभियान के भरत, शांति रमण, प्रगतिशील छात्र संगठन के अंजनी ने विचार व्यक्त किया. अंजनी ने छात्र संगठनों की ओर से चार फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में कार्यक्रम की घोषणा की. इस मौके पर ऑल इंडिया सेकुलर फोरम के उदय, प्रवीर, डॉ केके मंडल, विनोद, अमर, सन्नी, विकास, संजीव, साजन, राजेश, ज्ञान रंजन, लालू, रमन, असीम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें