17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को अनुदान पर धातु की कोठी

कीट व चूहे से अनाज को बचाने के लिए सरकार ने दी किसानों को सुविधा भागलपुर : राज्य योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 में अन्न भंडारण के लिए जिले के 1930 किसानों को अनुदानित दर पर धातु की कोठी देने की स्वीकृति दी है. यहां के किसानों को धातु की कोठी के लिए 16.46 लाख रुपये […]

कीट व चूहे से अनाज को बचाने के लिए सरकार ने दी किसानों को सुविधा

भागलपुर : राज्य योजना अंतर्गत वर्ष 2015-16 में अन्न भंडारण के लिए जिले के 1930 किसानों को अनुदानित दर पर धातु की कोठी देने की स्वीकृति दी है. यहां के किसानों को धातु की कोठी के लिए 16.46 लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा.
सरकार के अनुसार किसानों के स्तर पर अनाज की सुरक्षा के लिए भंडारण की जरूरत है. भंडारण के अभाव में कीट व चूहे गोदाम में क्षति पहुंचा रहे हैं. भंडारण को बढ़ावा देने के लिए ही सरकार किसानों को धातु की कोठी अनुदान पर दे रही है.
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि 22 एवं 23 जनवरी को कृषि मेला से इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. फिलहाल 16.46 लाख रुपये का अनुदान दिया जा रहा है. जरुरत पड़ने पर सरकार से धातु की कोठी खरीदने के लिए अनुदान की मांग की जायेगी. लघु व सीमांत किसानों को छोटे स्तर पर भंडारण की सुविधा देने के लिए अन्न भंडारण योजना के तहत अनुदान पर धातु की कोठी का वितरण किया जायेगा.
विभिन्न वर्ग के किसानों के लिए अलग-अलग अनुदान
योजना के अनुसार पांच क्विंटल क्षमता वाली कोठी की प्राक्कलित राशि 2029 रुपये है. सामान्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत 812 रुपये प्रति इकाई व अनुसूचित जाति व जन जाति श्रेणी के किसानों को 56 प्रतिशत 1136 रुपये अनुदान मान्य किया जायेगा. फिलहाल जिले के 1684 सामान्य वर्ग के किसान, 232 अनुसूचित जाति व 14 अनुसूचित जन जाति के किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
ऐसे में सामान्य वर्ग के किसानों के लिए 13.67 लाख रुपये, अनुसूचित जाति के लिए 2.63 लाख व अनुसूचित जन जाति के किसानों को 15904 रुपये अनुदान का लाभ मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें