17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा शुक्रवार, ठंड का सितम जारी छूट रही कंपकपी

भागलपुर: हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी एवं कम दबाव के कारण ठंड बढ़ी. इस पर शुक्रवार को दिन भर चली हवाओं ने गलन बढ़ा दिया. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार की रात भर चली हवाएं हिमालयी क्षेत्र से गलन लेकर आयी जिससे शुक्रवार को सुबह (न्यूनतम तापमान) का पारा गुरुवार के मुकाबले 2.3 […]

भागलपुर: हिमालयी क्षेत्र में हुई बर्फबारी एवं कम दबाव के कारण ठंड बढ़ी. इस पर शुक्रवार को दिन भर चली हवाओं ने गलन बढ़ा दिया. इससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. गुरुवार की रात भर चली हवाएं हिमालयी क्षेत्र से गलन लेकर आयी जिससे शुक्रवार को सुबह (न्यूनतम तापमान) का पारा गुरुवार के मुकाबले 2.3 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के कारण सुबह सर्दी का असर ज्यादा रहा.
3.2 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चली उत्तर-पूर्वी हवाओं ने सुबह का पारा गिराया तो गलन भी बढ़ा दिया. दिन भर साढ़े तीन किलोमीटर से लेकर चार किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चली हवाओं ने इस हद तक गलन बढ़ा दिया कि सूरज की हल्की धूप भी बेअसर हो गयी. इन्हीं बर्फीली हवाओं व गलन के कारण दिन का (अधिकतम) तापमान भी गुरुवार की तुलना एक डिग्री सेल्सियस गिरा दिया. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि इस साल व सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. गलन बढ़ने के कारण सुबह टहलनेवालों की संख्या शहर के पार्कों एवं सैंडिस कंपाउंड में कम रही. स्कूल बंद होने के कारण सुबह-सुबह शहर का राेड अपेक्षाकृत शांत ही रहा.
अगले दो दिन में मौसम सुधरने की उम्मीद
मौसम विभाग ने संभावना जतायी है कि सोमवार से अधिकतम तापमान में वृद्धि होगी. लेकिन सुबह के तापमान में गिरावट का रुख रहेगा. शनिवार को बदली छायी रहेगी. हवा चलने के कारण गलन बरकरार रहेगा. रविवार को कोहरा होगा व दिन में धूप रहने की उम्मीद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें