गणेश प्रसाद सिंह का इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. परिजनों के अनुसार वे खतरे से बाहर हैं. गणेश प्रसाद सिंह जदयू जिला महासचिव मृत्युंजय कुशवाहा के पिता हैं.
Advertisement
रजिस्ट्री ऑफिस के मुंशी को गोली मारी
भागलपुर : रजिस्ट्री आॅफिस में निजी मुंशी गणेश प्रसाद सिंह को गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे भीखनपुर के गुमटी नंबर दो स्थित काली मंदिर के पास अपराधियों ने गोली मार दी. गणेश प्रसाद इरशाद नाम के व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लोदीपुर जा रहे थे. इसी दौरान भीखनपुर गुमटी […]
भागलपुर : रजिस्ट्री आॅफिस में निजी मुंशी गणेश प्रसाद सिंह को गुरुवार की शाम लगभग साढ़े छह बजे भीखनपुर के गुमटी नंबर दो स्थित काली मंदिर के पास अपराधियों ने गोली मार दी. गणेश प्रसाद इरशाद नाम के व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर लोदीपुर जा रहे थे. इसी दौरान भीखनपुर गुमटी नंबर दो स्थित काली मंदिर के पास एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और सबसे पीछे बैठे अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. गोली उनके पेट के बगल में लगी.
शुरुआती जांच में जमीन विवाद सामने आ रहा है. पता चला है कि जिन्हें गोली लगी है उनका किसी से पहले का जमीन विवाद है. पुलिस जांच कर रही है. जल्दी ही इस घटना का कारण सामने आ जायेगा और अपराधी पकड़े जायेंगे.
विवेक कुमार, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement