भागलपुर: मुख्य बाजार अंतर्गत सोनापट्टी, दही टोला लेन समेत आसपास क्षेत्रों में लोगों के बीच इन दिनों एक पागल कुतिया से लोगों में दहशत है. अपने बच्चों (पप्पी) की मौत से आहत होकर तीन दिनों में वह 15 से अधिक लोगों को काट चुकी है. बचाव के लिए सोनापट्टी व दही टोला लेन में दुकानदार व क्षेत्रवासी लाठी व डंडा रख रहे हैं. गुरुवार देर शाम कुतिया को देखते ही भगदड़ मच गयी. एक लड़के अमन को कुतिया के काटने के बाद मायागंज में इलाज कराया गया.
सर्राफा कारीगर सुरेश ने बताया कि एक माह पहले ही कुतिया पागल हो गयी थी. 15 दिसंबर उन्हें भी काट लिया था. सदर अस्पताल में इलाज कराना पड़ा.
मायागंज में एंटी रैबिज वैक्सिन नहीं. मिली जानकारी के अनुसार मायागंज अस्पताल में एआरवी की सूई नहीं मिल रही है. निजी क्लिनिक में महंगी सूई लेनी पड़ रही है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप ढांढनिया ने बताया कि कुतिया ने एक माह पहले कई बच्चों को जन्म दिया था. एक बच्चे के मरने पर वह आहत हो गयी. इसके बाद पहले तो उसने अपने दूसरे बच्चों को काट कर मार दिया. फिर दो बच्चों को काटकर घायल कर दिया. अब वह आमलोगों को काट रही है. मुरारी लाल शर्मा ने बताया कि नगर निगम में शिकायत की गयी तो वन विभाग में जानकारी देने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया गया.