बाजार में अव्यवस्था की भरमार, परेशान हैं ग्राहक व कारोबारीशहर के मुख्य बाजार में सुविधाओं का रोना -200 किमी तक पहुंचा रहे कारोबार का उजाला, अपने घर में अंधेरा-कहीं सूखे दिन में रास्ते पर बहता है नाली का पानी, कहीं सड़क है उबड़-खाबड़फोटो नंबर : सिटी में संवाददाता, भागलपुर भागलपुर का मुख्य बाजार इन दिनों मूलभूत सुविधा से भी वंचित है. इससे यहां पर अव्यवस्था बढ़ती जा रही है और साथ ही ग्राहक व व्यवसायियों की परेशानी. मुख्य बाजार अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग परेशानी और समस्याएं हैं. बाजार में बढ़ी भीड़, सुविधा नहीं14 वर्ष पहले गंगा पुल बनने के बाद बाजार में भीड़ तो जरुर बढ़ी, लेकिन यहां के आधारभूत संरचना में कोई खास बदलाव नहीं किया गया. इससे अव्यवस्था बढ़ती गयी. इसके साथ ही मूलभूत सुविधाएं भी घटती गयी. फ्लाई ओवर ब्रिज और बाइपास का निर्माण नहीं होने से लगातार जाम की समस्या भी बढ़ गयी. इसी कारण यहां के व्यवसायियों का रोजाना 30 से 40 फीसदी तक कारोबार प्रभावित होने लगा. सरकार को करोड़ों का सालाना मिलता है राजस्व शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में रोजाना 20 करोड़ से अधिक का कारोबार होता है. 13 हजार से अधिक व्यवसायी सालाना 50 से 60 लाख होल्डिंग टैक्स व पांच करोड़ से अधिक बिजली बिल चुकाते हैं. व्यवसायियों का कहना है कि सरकार को व्यवसायियों से किसी न किसी रूप में सालाना करोड़ों का राजस्व मिलता है, लेकिन उनके लिए कोई सुविधा में बढ़ोतरी नहीं की जा रही है. इतना ही नहीं व्यवसायियों के लिए ना समुचित सफाई व्यवस्था, ना समुचित पेयजल व्यवस्था, ना समुचित रोशनी व्यवस्था है. सबसे बड़ी समस्या शौचालय के अभाव का है. जर्जर सड़क पर लगातार दुर्घटना होने का भय बना रहता है. अतिक्रमण की समस्या व चौपहिया वाहनों के गुजरने से जाम की समस्या बनी रहती है. आवाज उठाते रहे व्यवसायी प्रतिनिधि, नहीं सुधरी व्यवस्था इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज हो, टेक्सटाइल चेंबर ऑफ कॉमर्स हो, जिला स्वर्णकार संघ हो या इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, सभी व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा बाजार में मूलभूत सुविधा के लिए आवाज उठाते रहे हैं. इतना ही नहीं कभी मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर मांग करते हैं तो कभी संबंधित विभाग के मंत्री से मुलाकात कर सुविधा की मांग करते हैं तो कभी जिलाधिकारी व नगर निगम से विभिन्न प्रकार की सुविधा की मांग करते हैं. उनका कहना है 14 वर्ष पहले जब विक्रमशिला पुल का उद्घाटन हुआ था, तो यह बात स्पष्ट कर दी गयी थी कि शीघ्र ही बाइपास का निर्माण कर दिया जायेगा. बाइपास का निर्माण शीघ्र शुरू नहीं हो सका. स्थानीय जनप्रतिनिधि भी इस मुद्दे पर केवल राजनीति करते रहे. इसका खामियाजा वर्षों से भागलपुर की जनता एवं व्यवसायी भुगत रहे हैं. बाइपास नहीं बनने के कारण व्यवसायियों को 30 से 40 प्रतिशत व्यवसाय में कमी आ गयी है. वैकल्पिक बाइपास पर भी जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि ने ध्यान नहीं दिया. बाजार क्षेत्र में है सुरक्षा का अभावबाजार क्षेत्र में सुरक्षा का अभाव है. दो वर्ष पहले सिटी पोस्टऑफिस के पास बोलेरो से आकर बदमाशों ने छीना-झपटी की और खींच कर उठाने का प्रयास किया. इसकी शिकायत एसपी और आइजी को भी किये, लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं मिला. बाजार में पुलिस गश्ती सुरक्षा के लिए कम और वसूली के अधिक होती है. अभिजीत गुप्ता, सेंट कारोबारी————मुख्य बाजार में है शौचालय का अभाव मुख्य बाजार की बड़ी परेशानी शौचालय नहीं होने से है. खासकर महिलाओं को बाजार में खरीदारी करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ता है. पुरुषों को तो नाली का सहारा लेना पड़ता है. बाजार क्षेत्र में इकलौता शौचालय वेराइटी चौक पर है, जिसमें दिन भर लंबी लाइन लगी रहती है, जिसमें महिलाओं को यहां भी परेशानी उठानी पड़ती है.विशाल आनंद, सर्राफा कारोबारी———जर्जर सड़क से बनी रहती है दुर्घटना की आशंकाखलीफाबाग से स्टेशन चौक तक सड़क जर्जर खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक तक की सड़क 1980 के बाद नहीं बनी है. उस समय भी नाले का निर्माण नहीं कराया गया था. इससे जल जमाव की समस्या होती है. जर्जर व उबड़-खाबड़ सड़क पर पैदल चलना भी ग्राहकों के लिए परेशानी का सबब है. ऐसे में स्मार्ट सिटी की कल्पना कैसे कर सकते हैं. नवनीत ढांढनिया, इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी————सुविधा नहीं बढ़ायी जातीमुख्य बाजार क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने से कूड़ा उड़ कर दुकान में आ जाता है. कभी रस्सी में फंस कर ग्राहकों को गिरने को मजबूर होते तो कभी कील चुभ जाता है. वेराइटी चौक के समीप निरंतर कूड़े का अंबार लगा रहता है, जिससे आसपास के व्यवसायी के साथ-साथ ग्राहक भी परेशान होते हैं. सुविधा बढ़ाने की बजाय सरकार टैक्स बढ़ा कर व्यवसायी व ग्राहक दोनों पर महंगाई का बोझ बढ़ा रही है. ओम प्रकाश कानोडिया, किराना कारोबारी———फ्लाइओवर ब्रिज बनने के बाद ही जाम से निजात भागलपुर में कम से कम दो फ्लाइ ओवर ब्रिज की जरूरत है. तभी यहां की यातायात व जाम की समस्या दुरुस्त होगी. पार्किंग की सुविधा का अभाव भी जाम का बड़ा कारण है. सड़क पर बाइक से लेकर कार तक लगी रहती है. पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा शौचालय व पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है. अरुण लाठ, हार्डवेयर कारोबारी———-मुख्य बाजार की प्रमुख समस्याएं-बाईपास एवं फ्लाई ओवर ब्रिज नहीं बनने से लगता है जाम-पार्किंग का अभाव -शौचालय का अभाव-समुचित पेयजल का अभाव-जर्जर हैं बिजली तार व कमजोर है पोल-दिन भर भटकते हैं आवारा पशु-ड्रेनेज सिस्टम सही नहीं होने से जल जमाव की समस्याएक नजर में मुख्य बाजार-खलीफाबाग चौक से स्टेशन चौक-खलीफाबाग से घंटाघर चौक- खलीफाबाग से कोतवाली चौक-लोहापट्टी, हड़ियापट्टी, मारवाड़ी टोला लेन, सोनापट्टी, एमपी द्विवेदी रोड, पटल बाबू रोड, शाह मार्केट आदि क्षेत्र आता है……………………………
BREAKING NEWS
बाजार में अव्यवस्था की भरमार, परेशान हैं ग्राहक व कारोबारी
बाजार में अव्यवस्था की भरमार, परेशान हैं ग्राहक व कारोबारीशहर के मुख्य बाजार में सुविधाओं का रोना -200 किमी तक पहुंचा रहे कारोबार का उजाला, अपने घर में अंधेरा-कहीं सूखे दिन में रास्ते पर बहता है नाली का पानी, कहीं सड़क है उबड़-खाबड़फोटो नंबर : सिटी में संवाददाता, भागलपुर भागलपुर का मुख्य बाजार इन दिनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement