19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्रिमशिला पुल : टोल टैक्स सेंटर जाह्नवी चौक पर होगा शफ्टि

विक्रमशिला पुल : टोल टैक्स सेंटर जाह्नवी चौक पर होगा शिफ्टपुल पर डिवाइडर के लिये 400 अस्थायी लोहे के ट्राॅली डिवाइडर लगाये जायेंगे 100 होमगार्ड के अलावा अतिरिक्त 50 होमगार्ड की पुल पर होगी तैनाती वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने विक्रमशिला पुल पर जाम से मुक्ति व टोल टैक्स को आकर्षक बनाने का निर्देश […]

विक्रमशिला पुल : टोल टैक्स सेंटर जाह्नवी चौक पर होगा शिफ्टपुल पर डिवाइडर के लिये 400 अस्थायी लोहे के ट्राॅली डिवाइडर लगाये जायेंगे 100 होमगार्ड के अलावा अतिरिक्त 50 होमगार्ड की पुल पर होगी तैनाती वरीय संवाददाता, भागलपुरडीएम आदेश तितरमारे ने विक्रमशिला पुल पर जाम से मुक्ति व टोल टैक्स को आकर्षक बनाने का निर्देश दिया. इसमें पुल पर लोहे की ट्राॅली डिवाइडर के अतिरिक्त होमगार्ड की तैनाती है. उन्होंने टोल टैक्स को आकर्षक बनाने के साथ नवगछिया की तरफ पुल से लगे टोल टैक्स सेंटर को जाह्नवी चौक शिफ्ट करने की बात कही. वे सोमवार को पुल व सड़क की समीक्षा के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दे रहे थे. एसएसपी विवेक कुमार ने कहा कि पुल पर जाम से मुक्ति के लिये 400 अस्थायी लोहे के ट्राॅली डिवाइडर लगाये जायेंगे. ट्रैफिक आवाजाही पर नजर रखने के लिये 100 होमगार्ड के अतिरिक्त 50 और होमगार्ड की तैनाती होगी. इससे कोई भी वाहन ओवरटेक नहीं करेगा. यह भी दिया आदेश – विक्रमशिला पुल पर विशेष मरम्मत कार्य किये जायें. – पुल पर बंद पड़े लाइटों को अविलंब दुरुस्त कराया जाये. – टोल टैक्स पर रेडियम बोर्ड पर टैक्स वसूलने का उल्लेख हो. – टोल टैक्स पर टैक्स मुक्त वाहनों की सूची का बोर्ड लगाया जाये. यह मिले सड़क पर निर्देश – एनएच के किनारे फुटपाथ की उंचाई सड़क के समान किया जाये. – एक सप्ताह के भीतर उल्टा पुल की मरम्मत का काम शुरू कराया जाये. – एनएच का रखरखाव नहीं करनेवाले संवेदक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जाये. – एनएच के किनारे सौंदर्यीकरण की कार्रवाई की जाये. – सभी एसडीओ जिले की जर्जर सड़कों की सूची मुहैया करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें