30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो स्टैंड साहबों की फाइलों में, सड़क पर भर रहे सवारी

टेंपो स्टैंड साहबों की फाइलों में, सड़क पर भर रहे सवारीसंवाददाता, भागलपुरशहर में बनने वाला टेंपो स्टैंड साहबों की फाइलों में धूल फांक रहा है तो स्टैंड के अभाव में टेंपोचालक अपनी टेंपो काे सड़क पर सवारियाें को भरने-उतारने को मजबूर हैं. मजबूर इसलिये कि सड़क पर सवारियां भरने के लिए उन्हें खाकी से न […]

टेंपो स्टैंड साहबों की फाइलों में, सड़क पर भर रहे सवारीसंवाददाता, भागलपुरशहर में बनने वाला टेंपो स्टैंड साहबों की फाइलों में धूल फांक रहा है तो स्टैंड के अभाव में टेंपोचालक अपनी टेंपो काे सड़क पर सवारियाें को भरने-उतारने को मजबूर हैं. मजबूर इसलिये कि सड़क पर सवारियां भरने के लिए उन्हें खाकी से न केवल गालियां सुनने को मिलती है बल्कि कभी-कभी बदन पर पुलिस की लाठी भी चटकती है. इन सबके बावजूद अपना व अपने परिजनों के पेट की खातिर मजबूरी में पुलिस की गाली-लाठी खाकर सड़क पर सवारी भरने-उतारते हैं. इस बाबत टेंपोचालकों से बात की गयी तो सबने कहा कि अगर टेंपो स्टैंड होता तो वे क्यूं सड़क पर सवारी उतारे-चढ़ाएंगे. बरारी निवासी रमेश प्रसाद ने कहा कि सारा दोष सिर्फ टेंपोचालकों की सभी देते हैं लेकिन उन साहबों को क्यूं नहीं कोई कहता जो आज तक इस शहर में आज तक टेंपो स्टैंड तक नहीं बना सकें. कुप्पा हाट निवासी टेंपोचालक सुरेश कुमार ने कहा कि आज अगर शहर में टेंपो स्टैंड बना दिया जाये तो हम कल से वहीं से सवारी भरेंगे. स्टैंड न होने से दिक्कत हम टेंपोचालकाें को भी है. अक्सर सवारी भरने के चक्कर में हम चालकों के बीच कहासुनी हो जाती है. स्टैंड होता तो हम सब नंबर से सवारी भरते तो यह दिक्कत आती ही नहीं. भीखनपुर निवासी राजू का कहना है कि प्रशासन अगर किराया निर्धारित कर देता है तो सहूलियत हमारे लिए भी हो जाता. कम से कम हमें किराये के लिए सवारियाें से बहस तो नहीं करना पड़ता. किराया निर्धारित न होने से एक-दो टेंपोचालक सवारी काे ठगते हैं और बदनाम हम सब होते हैं. जिला आटो चालक मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मो इसराइल ने कहा कि 2001 से किराये का निर्धारण नहीं किया गया. आखिर इन्हें किसने रोका है. स्टैंड नहीं बनेगा तो आखिर हम सब कहां टेंपो खड़ा करेंगे. सुविधाएं तो कुछ दिया नहीं जाता है लेकिन नियम-कानून से लेकर जिम्मेदारियां भी हम पर ही थोप दिया जाता है. छह माह से फाइलों में गुम है आॅटो स्टैंडआज से करीब साल भर पहले शहर में टेंपो स्टैंड बनाने की मांग काे लेकर शहर के टेंपोचालक यूनियन ने साहबों के दरबार में गुहार लगायी थी. नगर निगम ने आनन-फानन में अस्थायी रूप से शहर के चार स्थान क्रमश: तिलकामांझी चौक(सबौर रोड), तिलकामांझी चौक(बरारी रोड), आदमपुर चौक व मनाली चौक पर बना दिया गया. फिर स्थायी रूप से स्टैंड बनाने एवं इसके लिए जरूरी स्थान चिह्नित कर इस संबंधित फाइल छह माह पहले आयुक्त के पास भेज दिया. इसके बाद न तो कभी आॅटो स्टैंड बना और न ही इस पर किसी जिम्मेदार द्वारा सकारात्मक पहल ही की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें