बढ़ सकती है ठंड, बारिश भी संभव-अगले दो दिन में पछुआ हवा के साथ बढ़ेगा ठंड का असर- तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है तापमानसंवाददाता, भागलपुरअगर आप गरम कपड़ों को आलमारी में तह कर रखने के मूड में हैं, तो जरा रुक जाइये. अभी सर्दी और बढ़ सकती है. दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट का रुख सोमवार से शुरू हो गया है. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिन तक न केवल दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट आयेगी, बल्कि बारिश भी हो सकती है. मौसम में परिवर्तन की वजहमध्य प्रदेश, दिल्ली में कम दबाव बना तो पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी उप्र से आगे बढ़ कर पूर्वी उप्र होते हुए सोमवार को दोपहर में पूर्वी बिहार में प्रवेश कर गया. यही कारण था कि रविवार की (7.0 डिग्री सेल्सियस) तुलना में सोमवार की सुबह के तापमान (8.4 डिग्री सेल्सियस) में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस के उछाल के बावजूद दोपहर बाद दिन का पारा इतने ही डिग्री सेल्सियस गिर गया. पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट ली और दिन का तापमान में करीब डेढ़ डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ गयी. रविवार के 25.4 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले सोमवार को अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. सोमवार को आर्द्रता 87 प्रतिशत था और पछुआ हवा भी करीब एक किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही. मंगल-बुधवार को होगी बारिश मध्य प्रदेश, दिल्ली के बाद यूपी के रास्ते बिहार में बह रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मंगलवार एवं बुधवार को दिन के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयेगी. कम दबाव के कारण भागलपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट का रुख नहीं रहेगा. गेहूं की फसल के लिए लाभदायक होगी बारिशमौसम विज्ञानी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि बारिश हुई ताे मिट्टी में नमी बढ़ेगी जो गेहूं की फसल के वरदान साबित होगा.
BREAKING NEWS
बढ़ सकती है ठंड, बारिश भी संभव
बढ़ सकती है ठंड, बारिश भी संभव-अगले दो दिन में पछुआ हवा के साथ बढ़ेगा ठंड का असर- तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है तापमानसंवाददाता, भागलपुरअगर आप गरम कपड़ों को आलमारी में तह कर रखने के मूड में हैं, तो जरा रुक जाइये. अभी सर्दी और बढ़ सकती है. दिन के अधिकतम तापमान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement