23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी. यात्रियों से मनमरजी िकराया वसूल रहे हैं ऑटो चालक

कौन लगायेगा किराये पर लगाम आदमपुर चौक निवासी ओम झा तिलकामांझी चौक से एक टेंपो पर चढ़ता है और आदमपुर चौक पर उतरता है. आदमपुर चौक पर ओम टेंपोचालक को 20 रूपये का नोट देता है. टेंपोचालक ओम को एक-एक रुपये का पांच सिक्के वापस करता है. मतलब तिलकामांझी से आदमपुर चौक का किराया 15 […]

कौन लगायेगा किराये पर लगाम

आदमपुर चौक निवासी ओम झा तिलकामांझी चौक से एक टेंपो पर चढ़ता है और आदमपुर चौक पर उतरता है. आदमपुर चौक पर ओम टेंपोचालक को 20 रूपये का नोट देता है. टेंपोचालक ओम को एक-एक रुपये का पांच सिक्के वापस करता है. मतलब तिलकामांझी से आदमपुर चौक का किराया 15 रुपये काट लेता है. भौंचक ओम जब तक कुछ समझ पाता तब तक टेंपोवाला टेंपो लेकर आगे जा चुका होता है.
भागलपुर : ये नजारा अब इस शहर में आम हो गया. चाहे तिलकामांझी चौक हो या फिर घंटाघर या फिर आदमपुर या रेलवे स्टेशन. हर चौराहे पर दिन हाे या रात टेंपोचालकों की किराये को लेकर मनमानी और न देने पर हाथापाई बदस्तूर जारी है. हर रोज यात्री किराये को लेकर अपने परिवार वालों के सामने चौक-चाैराहे पर बेइज्जत होते हैं. हालांकि हर चौक-चौराहे पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं लेकिन किराया कितना देना है और कितना नहीं, इसका निर्धारण न होने से वे भीबेबस हैं.
आलम यह है कि वर्ष 2001 से इस शहर में आटोचालक किस रूट पर कितना किराया लेंगे और कितना नहीं, इसका निर्धारण ही नहीं किया गया. प्रभात खबर ने जब इसकी पड़ताल की और किराये को लेकर सवाल किया तो परिवहन विभाग, नगर निगम व परिवहन प्राधिकार की सचिव ने इसके निर्धारण को लेकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लिया.
अगर आॅटोचालक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष की मानी जाये तो अंतिम बार जिला पदाधिकारी के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने वर्ष 2001 में ऑटो का किराया निर्धारण किया था. इन सबके बावजूद यह सवाल अब भी अनुत्तरित रह जाता है कि आखिर कौन इस शहर में आटोचालकों द्वारा मनमाने और दबंगई से वसूले जा रहे किराये पर लगाम कसेगा. और कौन किराये का निर्धारण करेगा. आखिर कब यात्री अपनों के सामने किराये को लेकर सरेशाम बेइज्जत व लुटते रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें