कहलगांव का अनुमंडल अस्पताल
Advertisement
बदला नजारा : ड्रेस में एएनएम, सेवा को तत्पर, साफ-सफाई भी बेहतर
कहलगांव का अनुमंडल अस्पताल प्रसव पीड़ित महिला को भगाये जाने की घटना के बाद रविवार को सुदृढ़ हो गयी व्यवस्था सभी बेड पर बिछी थी साफ चादर प्रसव कक्ष का पल-पल मुआयना कर रही थीं एएनएम कहलगांव : अनुमंडल अस्पताल कहलगांव से शनिवार को प्रसव पीड़ित महिला को भगाये जाने की घटना के बाद रविवार […]
प्रसव पीड़ित महिला को भगाये जाने की घटना के बाद रविवार को सुदृढ़ हो गयी व्यवस्था
सभी बेड पर बिछी थी साफ चादर प्रसव कक्ष का पल-पल मुआयना कर रही थीं एएनएम
कहलगांव : अनुमंडल अस्पताल कहलगांव से शनिवार को प्रसव पीड़ित महिला को भगाये जाने की घटना के बाद रविवार को अस्पताल की व्यवस्था बदली-बदली दिख रही थी. सभी कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति संजीदा दिख रहे थे. ड्यूटी पर तैनात एएनएम ड्रेस में थीं. प्रसव कक्ष की सफाई भी आम दिनों की अपेक्षा कुछ हट कर हो रही थी.
महिला सफाई कर्मी फर्स की सफाई करने में लगी थीं. प्रसव कक्ष के सभी बेड पर साफ चादर बिछी थी. ड्यूटी पर तैनात एएनएम पल-पल प्रसव कक्ष का मुआयना कर जच्चा-बच्चा का हालचाल ले रही थी. अस्पताल परिसर की साफ- सफाई में भी कई मजदूर लगाये गये थे.
ड्यूटी पर थीं दोनों एएनएम
शनिवार की सुबह प्रसव कक्ष में ड्यूटी पर तैनात एएनएम रूबी कुमारी व किरण देवी पर आरोप है कि इन्होंने प्रसव पीड़ा से कराहती सरिता देवी को बेड नहीं रहने का हवाला दे कर अस्पताल से भगा दिया था. इसके बाद महिला का कहलगांव स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर प्रसव हो गया था. हालांकि ये दोनों एएनएम रविवार को भी ड्यूटी पर लगायी गयी थी.
जबकि, इनसे अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हिरेंद्र कुमार सिंह ने इस मामले में स्पष्टीकरण पूछा है. 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया था. लेकिन, निर्धारित अवधि में दोनों एएनएम का जवाब प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्राप्त नहीं हुआ है.
कहते हैं चिकित्सा पदाधिकारी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हिरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिला है. दोनों को ड्यूटी पर लगाने कहा कि यदि उन्हें ड्यूटी पर नहीं लगाया जायेगा, तो किससे प्रसव कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement