नवगछिया : कटिहार-बरौनी रेलखंड के खरीक स्टेशन से पूरब अंभों गांव के पास गत 31 दिसंबर को तड़के तीन बजे डाउन 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में अपराधियों द्वारा की गयी लूटपाट व गोलीबारी की घटना में रेल पुलिस को अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पुलिस अपराधियों तक पहुंचने के लिए अभी तक हवा में ही तीन चला रही है. हालांकि नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष मंजु वाला पोद्दार का कहना है कि पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
मोबाइल टावर लोकेशन पर हो रही जांच : जीआरपी व आरपीएफ ने ट्रेन लूट घटना के समय इस्तेमाल किये गये कुछ मोबाइल नंबरों को लोकेट किया है. इनका टावर लोकेशन भी निकाला गया है. इसके आधार पर अनुसंधान किया जा रहा है.
ट्रेनों में गश्त कर रहे हथियारबंद सुरक्षा बल : इस घटना के बाद से ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने ट्रेनों में सशस्त्र सुरक्षा बलों को गश्ती पर लगाने का निर्देश दिया है.सभी जीआरपी थाना के थानाध्यक्षों को मार्ग रक्षण चेकिंग के दौरान खुद जांच करने का निर्देश दिया है.