17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोले पार्षद, मेयर व विधायक के बीच घटी दूरी

बोले पार्षद, मेयर व विधायक के बीच घटी दूरी-पार्षदों ने कहा, मिलजुल कर होगा विकाससंवाददाता,भागलपुरविधायक अजीत शर्मा और पार्षदों के बीच शनिवार को हुई बातचीत के बाद मेयर दीपक भुवानिया व विधायक श्री शर्मा के बीच दूरी घटती दिख रही है. पार्षदों के पहल पर शहर के दोनों जनप्रतिनिधि ने विवाद से दूर शहर के […]

बोले पार्षद, मेयर व विधायक के बीच घटी दूरी-पार्षदों ने कहा, मिलजुल कर होगा विकाससंवाददाता,भागलपुरविधायक अजीत शर्मा और पार्षदों के बीच शनिवार को हुई बातचीत के बाद मेयर दीपक भुवानिया व विधायक श्री शर्मा के बीच दूरी घटती दिख रही है. पार्षदों के पहल पर शहर के दोनों जनप्रतिनिधि ने विवाद से दूर शहर के विकास में भागीदारी निभाने का आश्वासन दिया.पार्षदों ने बताया कि शनिवार को विधायक से शहर के विभिन्न वार्ड के पार्षदों की बातचीत हुई. विधायक ने स्पष्ट तौर पर कहा कि नगर निगम के कार्यों में पारदर्शिता लायी जाये. सभी पार्षदों को उचित सम्मान और अधिकार मिले. महापाैर से यही अपेक्षा है. पार्षदों के पहल पर दोनों के बीच दूरी कम हो रही है. पार्षद संतोष कुमार ने बताया कि भागलपुर के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति रही है कि जब-जब सुनहरा मौका आया है. तब-तब नेताओं की टकराहट विकास में आड़ें आ गयी. पहले भागवत झा आजाद और शिवचंद्र झा और फिर अश्विनी चौबे और शाहनवाज हुसैन और अब वर्तमान विधायक और मेयर में. दोनों से विकास के लिए एक साथ होकर काम करने का अनुरोध किया गया है. पार्षद संजय सिन्हा बताया कि पार्षदों ने अपेक्षा की है कि दोनों जनप्रतिनिधि महागंठबंधन अंतर्गत प्रदेश सरकार के ही अंग है. दोनों के मेलजोल से ही शहर का विकास संभव है. पार्षद दीपक कुमार साह ने बताया कि पार्षद, विधायक या मेयर सभी जनप्रतिनिधि हैं. जनता उन्हें इसलिए प्रतिनिधि चुना है कि शहर का विकास हो और उनकी सुविधा का ख्याल किया जाये. जनप्रतिनिधि विकास के लिए काम करेंगे, तभी क्षेत्र का विकास होगा. विधायक अजीत शर्मा से पार्षदों ने ही नगर निगम की कार्य प्रणाली और पार्षदों की उपेक्षा की शिकायत की थी. इसे लेकर विधायक व मेयर के बीच गलतफहमी में ठन गयी. जब पार्षदों को लगा कि विवाद बढ़ता जा रहा है, जो शहर के विकास के हित में नहीं है. इसके बाद पार्षदों ने ही विधायक व मेयर के बीच समझौता को लेकर पहल की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें