अलफतेह व ब्लू स्टार ने जीते अपने-अपने मैच- बागबाड़ी मैदान पर क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन फोटो विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरबागबाड़ी क्रिकेट क्लब के बैनर तले रविवार को बागबाड़ी मैदान पर क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन मुकाबला भैरोपुर व अलफेतह क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, इसमें अलफतेह की टीम ने भैरोपुर क्रिकेट टीम को 80 रनों से पराजित कर दूसरे चक्र में स्थान बनायी. भैरोपुर टीम के कप्तान ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया. अलफतेह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में पांच विकट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में हन्नी ने 70 रनों व शेखर आजाद ने 36 रनों का याेगदान दिया. जवाब में भैरोपुर की टीम ने 14 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में अमर ने 23 रन व मुकेश ने 22 रन टीम के लिए बनाये. बल्लेबाजी व गेंदबाजी में हरफनमौला प्रदर्शन के लिए अलफतेह के हन्नी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरा मुकाबला ब्लू स्टार क्रिकेट टीम व सोनू क्रिकेट क्लब की टीम के बीच हुआ. ब्लू स्टार टीम के कप्तान ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी का निणर्य लिया. टीम ने 16 ओवर में सात विकट खोकर 223 रनों का स्काेर खड़ा किया. बल्लेबाजी में अभिनंदन ने 70 रन, पप्पू ने 53 रन व अजय ने 23 रन का योगदान दिया. जवाब में सोनू क्रिकेट क्लब की टीम ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी. बल्लेबाजी में रवि ने 52 रनों की पारी खेली. शानदार बल्लेबाजी के लिए अभिनंदन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में निर्णायक की भूमिका कुंदन केडी व अंकित शर्मा ने और कॉमेंट्री अमन मिश्रा व स्कोरिंग कुणाल कुमार ने किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर प्रीति शेखर व पार्षद संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर आयोजन समिति के सदस्य प्रशांत शर्मा ने निभायी.
अलफतेह व ब्लू स्टार ने जीते अपने-अपने मैच
अलफतेह व ब्लू स्टार ने जीते अपने-अपने मैच- बागबाड़ी मैदान पर क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी का आयोजन फोटो विद्या सागरसंवाददाता, भागलपुरबागबाड़ी क्रिकेट क्लब के बैनर तले रविवार को बागबाड़ी मैदान पर क्रिकेट चैंपियन ट्रॉफी प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन मुकाबला भैरोपुर व अलफेतह क्रिकेट क्लब के बीच हुआ, इसमें अलफतेह की टीम ने भैरोपुर क्रिकेट टीम को 80 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement