भागलपुर : क्षा विभाग के प्रधान सचिव जीएस गंगवार, जिविका के अरविंद चौधरी व स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव जितेंद्र श्रीवास्तव ने शनिवार को वीडियो कांफ्रेंस में शराब बंदी के प्रचार करने का निर्देश दिया. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 21 जनवरी को शराब बंदी के प्रचार का उद्घाटन करेंगे. भागलपुर के टाउन हाॅल में 21 जनवरी को साक्षरता विभाग व स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता का सम्मेलन होगा, इसमें मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा.
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर पर शराब के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूकता के टिप्स दिये जायेंगे. इस अभियान का नोडल प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को बनाया गया है. मौके पर आयुक्त आरएल चोंग्थू, डीआइजी उपेंद्र सिन्हा, जिलाधिकारी आदेश तितरमारे, मद्य निषेध के नोडल प्रभारी अमलेंदू कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी फुलबाबू चौधरी, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, उत्पाद अधीक्षक विजय शंकर दुबे, जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो शहादत हुसैन आदि उपस्थित थे.