रिमाइंडर तक सीमित विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का निर्माण – सोशल ऑडिट के बाद निकलेगा सड़क निर्माण की कार्रवाई – आयुक्त सहित पुल निर्माण निगम के प्रधान सचिव भेज चुके हैं सर्वे करने का पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुरविजय घाट पुल के आगे संपर्क मार्ग का निर्माण विभाग के रिमाइंडर पत्र तक सीमित होकर रह गया है. सोशल ऑडिट के लिये प्रमंडल आयुक्त आरएल चोंग्थू सहित पुल निर्माण निगम के प्रधान सचिव स्तर से भी आद्री एजेंसी को पत्र भेजा चुका है. इसके बावजूद सर्वे को लेकर कोई प्रगति नहीं हुई है. इस कारण पुल से होकर उत्तर व पूर्व बिहार के बीच आवाजाही की सुविधा नहीं हो सकी है. उधर, संपर्क मार्ग के लिए जमीन नहीं देने का विरोध जारी है. चार एकड़ के टुकड़े पर बनी पगडंडी दलदलनुमा है. इस होकर गुजरनेवाले भारी वाहन कीचड़ में फंस जाते हैं. ऑडिट पर 2 लाख 83 हजार रुपये से अधिक होंगे खर्च सोशल ऑडिट को लेकर पुल निर्माण ने भू-अर्जन विभाग को बजट दिया था. करीब 2 लाख 83 हजार रुपये को विभाग ने निजी एजेंसी आद्री को सोशल ऑडिट के लिये भेज दिया. पांच अगस्त 2010 को शुरू हुई थी योजनाविजय घाट पुल का शिलान्यास सीएम नीतीश कुमार, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन और बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने 5 अगस्त 2010 को किया था.
BREAKING NEWS
रिमाइंडर तक सीमित विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का नर्मिाण
रिमाइंडर तक सीमित विजय घाट पुल संपर्क मार्ग का निर्माण – सोशल ऑडिट के बाद निकलेगा सड़क निर्माण की कार्रवाई – आयुक्त सहित पुल निर्माण निगम के प्रधान सचिव भेज चुके हैं सर्वे करने का पत्र वरीय संवाददाता, भागलपुरविजय घाट पुल के आगे संपर्क मार्ग का निर्माण विभाग के रिमाइंडर पत्र तक सीमित होकर रह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement