17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैरियर चुनने में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक

कैरियर चुनने में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक फोटो मनोज :संवाददाता, भागलपुर आत्महत्या की बढ़ती वारदात युवाओं में चर्चा का विषय बना है. उनका कहना है कि किसी प्रकार की समस्या हो, तो उसे दूर किया जा सकता हैं. इसके लिए जान देना कमजोर होने की निशानी है. अभिभावक व शिक्षकों को बच्चों के ऊपर […]

कैरियर चुनने में बच्चों का सहयोग करें अभिभावक फोटो मनोज :संवाददाता, भागलपुर आत्महत्या की बढ़ती वारदात युवाओं में चर्चा का विषय बना है. उनका कहना है कि किसी प्रकार की समस्या हो, तो उसे दूर किया जा सकता हैं. इसके लिए जान देना कमजोर होने की निशानी है. अभिभावक व शिक्षकों को बच्चों के ऊपर किसी चीज के लिए दबाव नहीं बनाये. बकैरियर चुनने में बच्चों को अभिभावक सहयोग करें.छात्रों पर किसी चीज को लेकर कॉलेज व घरों में मानसिक तनाव दिया जाता है. घर वाले बच्चों से इतनी अपेक्षाएं कर लेते हैं कि छात्र तनाव में जीने को मजबूर होते हैं.कैलाश कुमार, छात्र कॉलेज व घरों में दोस्ताना वातावरण जरूरी है. पढ़ाई के दौरान बच्चों पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया जाये. कैरियर चुनने की आजादी बच्चों को मिले. विकास कुमार, छात्र असफलता से घबराये नहीं, बल्कि और मेहनत करें. सफलता अवश्य मिलेगी. इसके लिए शिक्षक व अभिभावकों को सहयोग करने की जरूरत है.अजय राम, छात्रशिक्षक व अभिभावक बच्चों के साथ अच्छे से पेश आये. डॉक्टर व इंजीनियर बनने के लिए दबाब नहीं बनाये. बच्चों को खुद फैसला लेने का अधिकार दिया जाये.विकास कुमार द्वितीय, छात्र जीवन अनमोल हैसभी छात्र पढ़ाई में एक जैसे नहीं होते हैं. कुछ बच्चे जल्द ही समझ जाते हैं, तो कुछ जल्दी नहीं समझ पाते हैं.अभिभावक बच्चों से ज्यादा अपेक्षाएं पाल लेते हैं. ऐसे में बच्चे तनाव महसूस करते हैं. छात्रावास में रहने से बच्चे खुद को तनहा समझते हैं. इस स्थिति में अभिभावक को रोजाना अपने बच्चों से संपर्क कर उनका हाल-चाल लेना चाहिए. पढ़ाई को लेकर उन पर तनाव नहीं बनाये. शिक्षण संस्थान में भी शिक्षक छात्रों के साथ अच्छे से पेश आये. घर से कॉलेज तक दोस्ताना माहौल जरूरी है.डॉ आरपीसी वर्मा, प्राचार्य टीएनबी कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें