सीबीएसइ ने जारी किया खेल कैलेंडर- बॉक्सिंग व कबड्डी खेल कैलेंडर में शामिल – सीबीएसइ के खेल बजट में तीन गुणा इजाफा – देश भर के 340 स्कूलों में होगा का आयोजनसंवाददाता, भागलपुरसीबीएसइ ने सत्र 2015-16 के तहत खेल कैलेंडर जारी कर दिया है. नया खेल कैलेंडर सीबीएसइ स्कूलों को जल्द भेज दिये जायेंगे. सत्र 2014-15 के तहत सीबीएसइ की ओर से 172 स्कूलों में स्कूली खेल आयोजित किया गया था. इस बार नये सत्र के अंतर्गत 340 स्कूलों में खेल का आयोजन किया जायेगा. नये सत्र के तहत बॉक्सिंग व कबड्डी खेल को कैलेंडर में जोड़ा गया है. नये सत्र से फिटनेस टेस्ट के फॉर्मेंट को भी बदला गया है. पहले सीबीएसइ स्कूलों के छात्र बिना फिटनेस दिये खेल प्रतियोगिता में भाग लेते थे. अब छात्रों को फिटनेस टेस्ट में शामिल होने के बाद ही छात्र प्रतियोगिता में खेल पायेंगे. स्कूल से मांगी गयी लिस्ट खेल की संख्या बढ़ने के साथ सीबीएसइ ने इस सत्र से खेल का बजट भी बढ़ा दिया है. बोर्ड के अनुसार स्कूल के सारे खेल के बजट को तीन गुणा कर दिया गया है. सीबीएसइ हर साल खेल पर तीन करोड़ रुपये खर्च करता रहा है. नये सत्र से तीन उक्त राशि में तीन गुणा इजाफा किया गया है. खेल से संबंधित सभी सीबीएसइ स्कूलों से खेल लिस्ट मांगी है.बॉक्सिंग रिंग लगाये जायेंगे एसकेपी विद्या बिहार के प्राचार्य चंद्र देव सिंह ने कहा कि स्कूल में खेल से जुड़े संसाधन की कमी नहीं है. बॉक्सिंग खेल को शामिल किये जाने पर स्कूल में रिंग लगाये जायेंगे. कबड्डी कोट पहले से ही विद्यालय में है. खेल कैलेंडर में कई सालों के बाद बदलाव किया गया है. अब छात्र फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही स्कूली खेल प्रतियोगिता में भाग ले पायेंगे. चंद्रचूड़ झा, समन्वयक जिला सीबीएसइ बोर्ड
सीबीएसइ ने जारी किया खेल कैलेंडर
सीबीएसइ ने जारी किया खेल कैलेंडर- बॉक्सिंग व कबड्डी खेल कैलेंडर में शामिल – सीबीएसइ के खेल बजट में तीन गुणा इजाफा – देश भर के 340 स्कूलों में होगा का आयोजनसंवाददाता, भागलपुरसीबीएसइ ने सत्र 2015-16 के तहत खेल कैलेंडर जारी कर दिया है. नया खेल कैलेंडर सीबीएसइ स्कूलों को जल्द भेज दिये जायेंगे. सत्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement