Advertisement
लोगों को पता नहीं कहां बनता है आधार कार्ड
भागलपुर: उपभोक्ताओं का अगर आधार कार्ड गैस एजेंसी से लेकर बैंक तक नहीं लिंक हो पा रहा है तो इसमें सिर्फ इनका ही दोष नहीं है. आज भी उपभोक्ताओं में से एक बड़े तबके का आधार कार्ड बना ही नहीं है. जबकि उपभोक्ता इसे बनवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आदमपुर निवासी राजेश […]
भागलपुर: उपभोक्ताओं का अगर आधार कार्ड गैस एजेंसी से लेकर बैंक तक नहीं लिंक हो पा रहा है तो इसमें सिर्फ इनका ही दोष नहीं है. आज भी उपभोक्ताओं में से एक बड़े तबके का आधार कार्ड बना ही नहीं है. जबकि उपभोक्ता इसे बनवाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. आदमपुर निवासी राजेश कुमार कहते हैं कि आधार कार्ड बनवाने के लिए वे बीते दो माह से लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन कहां बन रहा है उन्हें न तो जिला प्रशासन, क्षेत्रीय पार्षद या फिर गैस एजेंसी बताने में असफल है.
चंपानगर, नाथनगर निवासी सरजू प्रसाद का कहना है कि उन्होंने तीन माह पहले आधार कार्ड के लिए फार्म भरा और उसे जमा करने के बाद सारी प्रक्रिया भी पूरी की. आज की तारीख तक उन्हें आधार कार्ड नसीब नहीं हुआ. उन्होंने आधार कार्ड की वेबसाइट पर चेक करवाया लेकिन स्टेटस का भी पता नहीं चल रहा है. सुर्खीकल निवासी महेंद्र मंडल का कहना है कि वे भी चाहते हैं कि उनका आधार कार्ड बन जाये लेकिन कैसे, कब और कहां बनेगा. इसके बारे में उन्हें नहीं मालूम. एजेंसी वाले उन्हें आधार कार्ड जमा करने को बोल तो रहे हैं लेकिन कैसे बनेगा, इसकी जानकारी उन्हें नहीं दी जा रही है. तिलकामांझी निवासी राजेंद्र प्रसाद का कहना है कि उन्होंने अपना आधार कार्ड गैस एजेंसी पर जमा किया था लेकिन लिंकअप दो माह बाद हुआ. इसके लिए वे परेशान हुए सो अलग.
शहर में यहां बनवा सकते हैं आधार कार्ड
शहरी क्षेत्र में रहनेवाले लोग आधार कार्ड तिलकामांझी थाना के निकट स्थित कारपेट वर्ल्ड स्थित कार्यालय पर बनवा सकते हैं. इसके प्रोपराइटर मो साजिम ने बताया कि जिनको भी आधार कार्ड बनवाना है वे उनके कार्यालय पर किसी भी दिन(बंदी के दिन को छोड़कर) सुबह दस बजे से लेकर सायं छह बजे के बीच आकर बनवा सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement