अबतक इस मामले में कोई जांच आरंभ नहीं हो पायी है. इधर, टीएमबीयू कुलपति प्रो रमा शंकर दुबे ने कहा कि संबद्ध कॉलेजों द्वारा निर्धारित सीट से अधिक रजिस्ट्रेशन कराने का मामला गंभीर है. इसके लिए जिले भर के संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्य की बैठक जल्द बुलायी जायेगी. जांच कमेटी में शामिल लोगों को जल्द जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा जायेगा. रिपोर्ट में जो भी दोषी होंगे. उनके विरोध कार्रवाई निश्चित रूप से की जायेगी. परीक्षा विभाग की मिली भगत से ऐसे काम किये जा रहे हैं. उन्हें भी नहीं बख्शा जायेगा.
Advertisement
टीएमबीयू: संबद्ध कॉलेजों में सीट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
भागलपुर: संबद्ध कॉलेजों में सीट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन विवि प्रशासन के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. जिले में कई ऐसे संबद्ध कॉलेज है, उन कॉलेजाें में तीनों संकाय में नामांकन के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सीट निर्धारित कर रखा है. उन कॉलेजों में लगभग हजार छात्रों को रजिस्ट्रेशन है. यह […]
भागलपुर: संबद्ध कॉलेजों में सीट से ज्यादा रजिस्ट्रेशन विवि प्रशासन के लिए सिर दर्द बनता जा रहा है. जिले में कई ऐसे संबद्ध कॉलेज है, उन कॉलेजाें में तीनों संकाय में नामांकन के लिए तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने सीट निर्धारित कर रखा है. उन कॉलेजों में लगभग हजार छात्रों को रजिस्ट्रेशन है. यह मामला पार्ट वन परीक्षा के दौरान विवि प्रशासन के समक्ष आया था. सीट से अधिक परीक्षार्थी होने पर परीक्षा देने से रोकने पर छात्रों ने हंगामा किया था. पार्ट वन तीनों संकाय के कॉपी मूल्यांकन में भी सबसे ज्यादा संबद्ध कॉलजों की कॉपी सामने आ रही है.
इसमें वह कॉलेज शामिल है, जिनका सीट विवि प्रशासन ने निर्धारित कर रखा है. विवि सूत्रों के अनुसार संबद्ध ताड़र कॉलेज, डीएनएस भुसिया रजौन कॉलेज व धोरैया कॉलेज की कॉपी हजार की संख्या में मिल रही है. ताड़र कॉलेज से कई फर्जी छात्रों का एडमिट कार्ड भी परीक्षा विभाग को मिले हैं. परीक्षा विभाग में उनका न तो रजिस्ट्रेशन है, न ही परीक्षा फॉर्म है. इसे लेकर विवि प्रशासन का होश उड़ गया है. तमाम चीजों की जांच के लिए परीक्षा विभाग नियंत्रक को जिम्मा सौंपी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement