25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइनल में गोसाईंदासपुर का जलवा, फोटो पहलवान आठवीं बार चैंपियन

फाइनल में गोसाईंदासपुर का जलवा, फोटो पहलवान आठवीं बार चैंपियन गाेसाईंदासपुर के ललन यादव से कुश्ती लड़ने अखाड़े में नहीं उतरा कोई पहलवान संवाददाता, भागलपुरमकर संक्रांति पर गोसाईंदासपुर दंगल में एक बार फिर गोसाईंदासपुर का जलवा बरकरार रहा. यहां के फोटो पहलवान से हाथ मिलाने की हिम्मत अखाड़े में एक भी पहलवान ने नहीं दिखाई […]

फाइनल में गोसाईंदासपुर का जलवा, फोटो पहलवान आठवीं बार चैंपियन गाेसाईंदासपुर के ललन यादव से कुश्ती लड़ने अखाड़े में नहीं उतरा कोई पहलवान संवाददाता, भागलपुरमकर संक्रांति पर गोसाईंदासपुर दंगल में एक बार फिर गोसाईंदासपुर का जलवा बरकरार रहा. यहां के फोटो पहलवान से हाथ मिलाने की हिम्मत अखाड़े में एक भी पहलवान ने नहीं दिखाई . फाेटो पहलवान पिछले सात साल से इस दंगल के चैंपियन रह रहे हैं. इस साल भी दो हजार का इनाम रखा गया था. एक भी पहलवान के सामने नहीं आने के कारण यह पुरस्कार फोटो पहलवान काे दंगल कमेटी की ओर से दिया गया. पुरस्कार गोसाईंदासपुर के पंचायत समिति सदस्य तारकेश्वर झा ने दिया. गुरुवार को दंगल के हीरो रहे गोसाईंदासपुर के ललन यादव पहलवान पर भी एक हजार रुपये इनाम रखा गया था. ललन पहलवान से भी कोई पहलवान अखाड़े में लड़ने नहीं उतरा. इस कारण दंगल कमेटी की ओर से उन्हें दूसरे स्थान का पुरस्कार एक हजार नकद प्रदान किया गया. वहीं बंटी पहलवान ने नोनसर के 12 पहलवानों को अखाड़े में चित किया . इस कारण कमेटी की ओर से बंटी पहलवान को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया. पंसस तारकेश्वर झा ने बताया आज के दंगल में बेगुसराय के शमसाद पहलवान, खगड़िया के शिराज पहलवान, मेदनीचक गांव के सोपाल पहलवाना, विशनपुर के मोनू पहलवान, गोलाहू के रूदल पहलवान, खगड़िया रोहियार के दीपक पहलवान सहित कई नामी पहलवानों ने अखाड़े में दो दो हाथ किया. बेगुसराय के शमशाद व विशनपुर के नुनुलाल पहलवान के बीच काफी देर तक दांव पेच की कुश्ती हुई. अंतत: दोनों के बीच कुश्ती ड्रा हो गयी. कमेटी की ओर से दोनों को पांच – पांच सौ रुपये पुरस्कार दिये गये. दीपक पहलवान को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. फाइनल कुश्ती देखने के लिए शुक्रवार को मद‍्धुबाबा स्थान में हजारों की भीड़ जुटी थी. हालांकि फोटो पहलवान और ललन पहलवान की कुश्ती नहीं होने के कारण दर्शकों को बड़े पहलवानों के बीच कुश्ती का दांव पेंच देखने को नहीं मिला. बावजूद नये पहलवानों ने मुकाबला काफी दिलचस्प बनाया. दंगल काे शांतिपूर्ण संपन्न कराने में गोसाईंदासपुर के नवयुवक व पुलिस प्रशासन का अहम सहयोग रहा. इस मौके पर रेफरी मनोज पहलवान, उपेंद्र यादव, रामचरण यादव, चुन्नी लाल यादव, झारी यादव सहित कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें