33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दही-चूड़ा भोज के बहाने पकी राजनीतिक खिचड़ी

दही-चूड़ा भोज के बहाने पकी राजनीतिक खिचड़ी – पहुंचे कई पार्षद ललित किशोर मिश्रभागलपर : विधायक अजीत शर्मा के आवास पर दिये गये दही-चूड़ा के भोज में जम कर सियासी चर्चा भी हुई. निगम की राजनीति से लेकर कंबल प्रकरण पर बातें हुई. एक बजे से ही सभी पार्षदों के मोबाइल पर रिंग जा रहा […]

दही-चूड़ा भोज के बहाने पकी राजनीतिक खिचड़ी – पहुंचे कई पार्षद ललित किशोर मिश्रभागलपर : विधायक अजीत शर्मा के आवास पर दिये गये दही-चूड़ा के भोज में जम कर सियासी चर्चा भी हुई. निगम की राजनीति से लेकर कंबल प्रकरण पर बातें हुई. एक बजे से ही सभी पार्षदों के मोबाइल पर रिंग जा रहा था. विधायक भी पार्षदों का गर्मजोशी के साथ स्वागत कर रहे थे. विधायक ने खुद भी दही-चूड़ा परोसा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कोमल सृष्टि, पूजा साह, सोनी भी उपस्थित थी. इस भोज के बहाने यह तय करना था कि हमारे सभी पार्षद एकजुट हैं. लगभग 30 से अधिक पार्षदों इस भोज में जुटे थे. भोज में मेयर व डिप्टी मेयर नजर नहीं आये. वैसे डिप्टी मेयर के आने का इंतजार हो रहा था. विधायक अजीत शर्मा ने कहा स्वायत इकाई के पार्षद भोज में शामिल हुए हैं. दही-चूड़ा के भोज में पूर्व मेयर डाॅ वीणा यादव भी आयी थी. वहीं देर से आये पार्षद प्रतिनिधि मो साबिर ने कहा भाई अभी एकजुटता की याद आयी. एकजुटता पर तो पार्षद शाहिद खां ने कहा, अभी एकजुटता है कल एकजुटता में दरार आ जायेगी. पार्षद कभी एक नहीं हो पायेंगे. पार्षद संजय कुमार सिन्हा और रंजन सिंह ने कहा यह भोज मकर संक्रांति का भोज है. पर यह तय कि यह भोज नये राजनीति समीकरण को जन्म दे सकता है. भोज में खाते -खाते कंबल प्रकरण पर भी चर्चा हुई. ये पार्षद थे शामिल संजय कुमार सिन्हा, रंजन सिंह, काकुली बनर्जी, विवेकानंद शर्मा, दीपक कुमार साह, पंकज कुमार, दिनेश तांती, बबिता देवी, नीलम देवी, फिरोजा यास्मीन, प्रमिला देवी, विनय लाल, मो असगर, महेंद्र पासवान, फकरे आलम, शाहिद खां, पार्षद प्रतिनिधि पप्पू राय, मो महबूब आलम, गोपाल शर्मा, देवाशीष बनर्जी, अजय यादव, मो साबिर, खुर्शीद आलम, मो जफर सहित कई पार्षद शामिल थे. मकर संक्रांति का था भोज : अजीत शर्माविधायक अजीत शर्मा ने कहा कि मकर संक्रांति की दही-चूड़ा का यह भोज था. इस भोज में निगम स्वयत इकाई के पार्षद और शहर के गण्यमान्य लोग शामिल हुए थे. विधायक हूं,जनता और वार्ड के सभी पार्षदों ने जो मुझे सम्मान दिया मैं भी हमेशा इन्हें सम्मान देता रहूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें