23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता,अनुशासन व वश्विास जरूरी : कहकशां परवीन

एकता,अनुशासन व विश्वास जरूरी : कहकशां परवीनफोटो : विद्यासागरविज्ञापन संबंधित खबरसंवाददाता, भागलपुरराज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि एक स्कूल को चलाने के लिए एकता, अनुशासन और विश्वास की जरूरत होती है. यह सब गुण मिलिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में है. सांसद परवीन मिलिया कान्वेेंट इंग्लिश स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य […]

एकता,अनुशासन व विश्वास जरूरी : कहकशां परवीनफोटो : विद्यासागरविज्ञापन संबंधित खबरसंवाददाता, भागलपुरराज्य सभा सांसद कहकशां परवीन ने कहा कि एक स्कूल को चलाने के लिए एकता, अनुशासन और विश्वास की जरूरत होती है. यह सब गुण मिलिया कान्वेंट इंग्लिश स्कूल में है. सांसद परवीन मिलिया कान्वेेंट इंग्लिश स्कूल में पुरस्कार वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी. उन्होंने जोर दिया कि बच्चे के सर्वांगीण विकास में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, लेकिन अभिभावकों की भूमिका भी कम नहीं है. अत: विद्यालय में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में अभिभावकों को मौजूद होकर अपने-अपने बच्चों का उत्साहवर्धन करना चाहिये. कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के छात्रों ने स्वागत गान गाया. इसके बाद एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां देकर लोगों का मन मोह लिया. क्वीज प्रतियाेगिता के विजयी प्रतिभागी सीनियर वर्ग में इंजमाम, अकरम रजा, मुब्बसिर एवं जूनियर वर्ग के विजयी प्रतिभागी राफिया रेहान, तलत परवीन एवं कृष्ण को मुख्य अतिथि कहकशां परवीन ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन ब्यूटी आफरीन ने किया. मौके पर विद्यालय के सचिव ई मो राशिद इकबाल, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें