खुशखबरी : फेको मशीन से दो मरीजों मोतियाबिंद का सफल आॅपरेशन-जेएलएनएमसीएच में मरीजों को मिलने लगी सुविधासंवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच(मायागंज हास्पिटल) में पहली बार फेको मशीन के जरिये मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया गया. गुरुवार को मायागंज हास्पिटल के आइ वार्ड स्थित आॅपरेशन थियेटर (आेटी) में डॉ पम्मी राय ने फेको पद्धति से दो मरीजों की आंखों में हुए मोतियाबिंद को निकाला. सभी लोगों को फेको मशीन के जरिये निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन हो सके, इसके लिए अस्पताल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने कुछ माह पहले प्रयास शुरू कर दिया था. उनके प्रयासों से दिसंबर 2015 में हॉस्पिटल के दो चिकित्सक डॉ दीना नाथ एवं डॉ गोविंद मंडल को फेको मशीन से आपरेशन करने की ट्रेनिंग लेने के लिए दिल्ली भेजा गया था. जबकि यहां की डॉ पम्मी राय पहले से ही इस विधा में माहिर थी. बुधवार को फेको सेल्स स्पेशलिस्ट अजय सिंह भागलपुर पहुंचे और मायागंज हास्पिटल के चार टेक्नोशियन को प्रशिक्षण दिया. गुरुवार को नेत्र सर्जन डॉ पम्मी राय ने नेत्र विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद एवं असिस्टेंट प्रो उमाशंकर की मौजूदगी में दो मरीज क्रमश: कारू मंडल एवं मो हुसैन की आंखों के मोतियाबिंद का आपरेशन फेको मशीन के जरिये किया. इस बाबत डॉ राय ने बताया कि इस प्रक्रिया में महज 10 मिनट लगे. आपरेशन के दौरान ही दोनों मरीजों की आंखाें में फोल्डेबल लेंस भी डाला गया ताकि उन्हें अच्छी तरह से दिखायी दे.
BREAKING NEWS
खुशखबरी : फेको मशीन से दो मरीजों मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन
खुशखबरी : फेको मशीन से दो मरीजों मोतियाबिंद का सफल आॅपरेशन-जेएलएनएमसीएच में मरीजों को मिलने लगी सुविधासंवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच(मायागंज हास्पिटल) में पहली बार फेको मशीन के जरिये मोतियाबिंद का आॅपरेशन किया गया. गुरुवार को मायागंज हास्पिटल के आइ वार्ड स्थित आॅपरेशन थियेटर (आेटी) में डॉ पम्मी राय ने फेको पद्धति से दो मरीजों की आंखों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement