11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अस्पतालों में शुरू नहीं हुआ बीमा धारक का इलाज

डीएम ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा सात निजी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर लगायी फटकार एजेंसी को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का िदया िनर्देश भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में बीमा धारक का इलाज नहीं होने पर नाराजगी जतायी है. जेएलएनएमसीएच को अब तक […]

डीएम ने की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा

सात निजी अस्पताल के रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर लगायी फटकार
एजेंसी को रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में तेजी लाने का िदया िनर्देश
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने जेएलएनएमसीएच व सदर अस्पताल में बीमा धारक का इलाज नहीं होने पर नाराजगी जतायी है.
जेएलएनएमसीएच को अब तक मास्टर कार्ड नहीं मिल पाया है, जबकि सदर अस्पताल में कार्ड के बावजूद इलाज बाधित है. वे गुरुवार को अपने वेश्म में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा कर रहे थे. बैठक में उन्होंने योजना के तहत सात निजी अस्पतालों का अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं होने पर एजेंसी को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि योजना के तहत विभिन्न निजी अस्पतालों का एक करोड़ पांच लाख रुपये बकाया है. इसका भुगतान जल्द कराया जाये.
उन्होंने एजेंसी को निजी अस्पताल को मास्टर कार्ड जारी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा. इस दौरान एक निजी नर्सिंग होम के खिलाफ छह मरीजों की शिकायत की भी जांच की गयी, जिसमें मरीजों ने नर्सिंग होम संचालक पर गलत ऑपरेशन कर देने का आरोप लगाया था. मौके पर एडीएम (जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, सदर अस्पताल के एसीएमओ आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें